ETV Bharat / state

कवर्धा: वृद्धा और विधवा पेंशन की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा - विधवा पेंशन निराश्रित पैदल यात्रा कवर्धा

किसान और पेंशनधारकों को लेकर छत्तीसगढ़ में जमकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस हो या विपक्ष में बैठी पार्टियां सभी खुद को किसानों का हमदर्द बता रही हैं. इसी क्रम में युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली.

ग्रामीण
ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:06 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 2:13 PM IST

कवर्धा: पंडरिया तहसील के अंदर आने वाले 50 से 60 ग्राम पंचायतों में युवा जनता जोगी कांग्रेस ने निराश्रित पेंशन और किसानों के हित के लिए पदयात्रा निकाली है. इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और सही समय पर योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी ली. युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा भी निकाल रहे हैं. इस यात्रा का आज 11वां दिन है.

वृद्धा और विधवा पेंशन की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा नेता और ग्रामीण जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से लगातार विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं. कई ऐसे पंचायत हैं जहां लोगों को 3 से 4 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. इसकी मुख्य वजह सचिवों का मुख्यालय में नहीं रहना और मनमानी करना बताया जाता है. यदु ने पटवारी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है.

अपनी मांगों को लेकर देंगे ज्ञापन
कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर की अगुवाई में कुंडा गांव और बाजार के पास के गावों में घूम-घूमकर पेंशन धारकों से संपर्क किया जा रहा है. इस आंदोलन में गांव के सभी बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. 3 दिसंबर को युवा जनता कांग्रेस अपनी इन मांगों को लेकर रैली निकालकर कुंडा उपतहसील का घेराव करेंगे और तत्काल निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.

कवर्धा: पंडरिया तहसील के अंदर आने वाले 50 से 60 ग्राम पंचायतों में युवा जनता जोगी कांग्रेस ने निराश्रित पेंशन और किसानों के हित के लिए पदयात्रा निकाली है. इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और सही समय पर योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी ली. युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा भी निकाल रहे हैं. इस यात्रा का आज 11वां दिन है.

वृद्धा और विधवा पेंशन की मांग को लेकर निकाली पदयात्रा

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा नेता और ग्रामीण जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से लगातार विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं. कई ऐसे पंचायत हैं जहां लोगों को 3 से 4 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. इसकी मुख्य वजह सचिवों का मुख्यालय में नहीं रहना और मनमानी करना बताया जाता है. यदु ने पटवारी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है.

अपनी मांगों को लेकर देंगे ज्ञापन
कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर की अगुवाई में कुंडा गांव और बाजार के पास के गावों में घूम-घूमकर पेंशन धारकों से संपर्क किया जा रहा है. इस आंदोलन में गांव के सभी बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. 3 दिसंबर को युवा जनता कांग्रेस अपनी इन मांगों को लेकर रैली निकालकर कुंडा उपतहसील का घेराव करेंगे और तत्काल निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.

Intro:वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन निराश्रित के लिए की जा रही पैदल यात्रा का ग्यारवे दिन
Body:
पंडरिया-पंडरिया तहसील के अंतर गत आने वाले मैदानी 50 से 60 ग्राम पंचायतोें में युवा जनता जोगी कांग्रेश के द्वारा ग्रामीण छेत्रों में पैदल चल कर घर घर जा कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन निराश्रित किसान हित के लिए की जा रही पैदल यात्रा का आज ग्यारवे दिन
जहा लोगो से मिल कर योजना से मिलने वाली लाभ से वंचित व सही समय मे योजन का लाभ न मिलना की जानकारी घर घर लेना

किसानों व पेंशन धारको को लेकर जमकर राजनीति की जा रही है जोगीकांग्रेस हो या फिर विपक्ष में बैठी बीजेपी दोनों ही पार्टियां खुद को किसानों का हमदर्द बता रही है वही युवा नेता जनता कांगेश छ ग के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा कि लगातार क्षेत्र में विधवा पेंसन निराश्रित वृद्व पेंसन नही मिलने की शिकायत मिल रही है । क्षेत्र के अनेको पंचायत में 3 से 4 माह पेंसन नही मिली है जिसका मुख्य वजह सचिवों का मुख्याल में नही रहना हर जगह सचिवो की मनमानी की खबर आम हो गई है।वही पटवारी भी मुख्यालय से दूरी बनाये हुए है । बिना पैसे के काम जैसे सपना हो गया है हद तो तब हो जाती है । जब छात्र छात्रऐ हस्ताक्षर करने जा रहे है वहा भी भी पटवारी बिन नोट दशंन के कार्य नही कर रहे
छूटी पंजीयन का भी हो पंजीयन किसान हित में हो पुनर्विचार कुंडा में कॉलेज व तहसील की मांग हर किसी की जुबान पर पेंशन हर माह मिले तब उसका महत्व 3-4महीने मे मिलने वाले पेंशन से गरीबों को परेशानी का सामना होता हैं आज कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर की अगुवाई में कुंडा ग्राम व बाजार के पाश के ग्राम में घूम कर पेंसन धारकों से सम्पर्क किया गया हर पेंशन धारकों ने अपनी समस्या सुनाई, हर गांव में पेंशन हर माह नहीं मिल रहा ये बात सभी ने कही, सभी बुजुर्गों के द्वारा आंदोलन में बढ़ चढ़कर सामिल होने की बात कही आगामी 3दिसम्बर को युवा जनता कॉग्रेस जे के द्वारा इन्ही सभी मागो को लेकर जनता कॉग्रेस जे के समस्त विग के द्वारा आंदोलन 50 से 60 गांव के किसानों पेंसन धारको पीड़ित नागरिकको कर्यकर्ता दामपुर बाजार में एकत्रित हो कर पैदल दामपुर से कुन्डा तक रैली कर कुन्डा उप तहसील का उग्र आंदोलन करते हुए घेराव कर निन्म मागो पर ज्ञपन सौपेगी ओर तत्काल निराकरण की मांग रखेंगे ये बाते जिलाध्यक्ष युवा जनता कॉग्रेस जे द्वारा कहा गया
Conclusion:बाईट-अश्वनी यदु
(जिलाध्यक्ष युवा जनता कॉग्रेस जे)
बाईट-हितगहि
बाईट-
Last Updated : Dec 2, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.