कवर्धा: पंडरिया तहसील के अंदर आने वाले 50 से 60 ग्राम पंचायतों में युवा जनता जोगी कांग्रेस ने निराश्रित पेंशन और किसानों के हित के लिए पदयात्रा निकाली है. इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और सही समय पर योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी ली. युवा जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता पदयात्रा भी निकाल रहे हैं. इस यात्रा का आज 11वां दिन है.
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के युवा नेता और ग्रामीण जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया कि क्षेत्र के लोगों से लगातार विधवा पेंशन और निराश्रित पेंशन नहीं मिलने की शिकायतें मिल रही हैं. कई ऐसे पंचायत हैं जहां लोगों को 3 से 4 महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. इसकी मुख्य वजह सचिवों का मुख्यालय में नहीं रहना और मनमानी करना बताया जाता है. यदु ने पटवारी पर भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है.
अपनी मांगों को लेकर देंगे ज्ञापन
कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर की अगुवाई में कुंडा गांव और बाजार के पास के गावों में घूम-घूमकर पेंशन धारकों से संपर्क किया जा रहा है. इस आंदोलन में गांव के सभी बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. 3 दिसंबर को युवा जनता कांग्रेस अपनी इन मांगों को लेकर रैली निकालकर कुंडा उपतहसील का घेराव करेंगे और तत्काल निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे.