ETV Bharat / state

जशपुर में युवक की हत्या, टेंट हाउस में काम करता था युवक, पुलिस तफ्तीश में जुटी - घटना स्थल पर पहुंचे जशपुर एसपी डी रविशंकर

जशपुर में एक टेंट हाउस में मजदूरी करने वाले युवक की अज्ञात आरोपित ने हत्या कर दी. (Youth brutally murdered in Jashpur) मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मामला सिटी कोतवाली जशपुर के बरटोली मुहल्ले की है. घटना स्थल पर पहुंचे जशपुर एसपी डी रविशंकर ने बताया कि "सुबह पुलिस को सूचना मिली कि इस मुहल्ले के एक घर के बाहर युवक का शव पड़ा हुआ है. घटनास्थल पर जब पुलिस पहुंची, तो मृतक की पहचान अमित भगत के रूप में हुई है." Jashpur crime news

Youth brutally murdered in Jashpur
जशपुर में युवक की बेरहमी से हत्या
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 8:37 PM IST

एसपी डी रविशंकर पहुंचे घटना स्थल

जशपुर: मृतक आशीष की मां ने बताया कि "उसने अपने बेटे को सोमवार की रात लगभग 8 बजे देखा था. वह शराब के नशे में था और उससे झगड़ा कर रहा था. आशीष को वह उसी हालत में छोड़ कर दूसरे घर में सोने चली गई थी. दूसरे दिन जब वह लौटी तो आशिष को दरवाजे के बाहर गिरे हुए देखा. पास आने पर उसे खून से लथपथ पाया और इसकी सूचना स्वजनों व पड़ोसियों को दी. मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी (Police engaged in investigation) है. Jashpur crime news

वृद्व माता पिता का सहारा छिन गया: मृतक आशिष भगत दो बहनों का इकलौता भाई था. उसकी हत्या हो जाने से वृद्व माता पिता का सहारा छिन गया है. मृतक की माता मुन्नी देवी ने बताया कि "आशीष उनसे अलग सब्जी की बाड़ी में बने दो कमरे के कच्चे मकान में रहा करता था. आसपास दूसरा घर ना होने से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई."

यह भी पढ़ें: jail break in jashpur : मर्डर और रेप के विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

क्या कहते है पुलिस अधिकारी: एसपी डी रविशंकर (Jashpur SP D Ravi Shankar) ने बताया कि "मृतक के गले में लकड़ी छेद करने वाले औजार जैसे किसी वस्तु से वार करने के निशान मिले हैं. घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने मृतक पर घर के अंदर हमला किया है. दरवाजे के बिल्कुल पास ढेर सारे खून के निशान मिले हैं. हैरानी की बात यह है कि मृतक का शव घर से बाहर एक कंबल में रखा हुआ बरामद हुआ है." Jashpur SP D Ravi Shankar reached the spot

एसपी डी रविशंकर पहुंचे घटना स्थल

जशपुर: मृतक आशीष की मां ने बताया कि "उसने अपने बेटे को सोमवार की रात लगभग 8 बजे देखा था. वह शराब के नशे में था और उससे झगड़ा कर रहा था. आशीष को वह उसी हालत में छोड़ कर दूसरे घर में सोने चली गई थी. दूसरे दिन जब वह लौटी तो आशिष को दरवाजे के बाहर गिरे हुए देखा. पास आने पर उसे खून से लथपथ पाया और इसकी सूचना स्वजनों व पड़ोसियों को दी. मामले में पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी (Police engaged in investigation) है. Jashpur crime news

वृद्व माता पिता का सहारा छिन गया: मृतक आशिष भगत दो बहनों का इकलौता भाई था. उसकी हत्या हो जाने से वृद्व माता पिता का सहारा छिन गया है. मृतक की माता मुन्नी देवी ने बताया कि "आशीष उनसे अलग सब्जी की बाड़ी में बने दो कमरे के कच्चे मकान में रहा करता था. आसपास दूसरा घर ना होने से किसी को घटना की जानकारी नहीं मिल पाई."

यह भी पढ़ें: jail break in jashpur : मर्डर और रेप के विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

क्या कहते है पुलिस अधिकारी: एसपी डी रविशंकर (Jashpur SP D Ravi Shankar) ने बताया कि "मृतक के गले में लकड़ी छेद करने वाले औजार जैसे किसी वस्तु से वार करने के निशान मिले हैं. घटना स्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारे ने मृतक पर घर के अंदर हमला किया है. दरवाजे के बिल्कुल पास ढेर सारे खून के निशान मिले हैं. हैरानी की बात यह है कि मृतक का शव घर से बाहर एक कंबल में रखा हुआ बरामद हुआ है." Jashpur SP D Ravi Shankar reached the spot

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.