ETV Bharat / state

जशपुर के कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों को कराया जा रहा योग - Corona patients doing yoga in Jashpur

जशपुर में कोरोना महामारी से लड़ रहे मरीजों के लिए एक नेक पहल की जा रही है. मरीजों को मानसिक और शारीरिक मजबूत करने के लिए उन्हें योग (Yoga) कराया जा रहा है. जिससे कोरोना के मरीज बिना चिंता के जल्द स्वस्थ हो सकें.

Yoga being done to corona patients in covid Center
कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों को कराया जा रहा योग
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:05 PM IST

जशपुरः कोविड केयर सेंटर में कोरोना से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन योगाभ्यास (Yoga practice) कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे बड़ी समस्या है कि वे मानसिक रूप से ज्यादा परेशान होते हैं. इस मानसिक अवसाद में रहने के कारण अधिकांश मरीज जल्द स्वस्थ नहीं हो पाते और अधिकतर मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है. इस अवसाद से दूर रखने के लिए जशपुर जिले के कोविड केयर सेंटरों में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है और उन्हें प्रतिदिन सुबह योग कराया जा रहा है.

कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों को कराया जा रहा योग

जशपुर जिले के पत्थलगांव कोविड केयर सेंटर में बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज ने मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाया है. बीएमओ खुद सुबह-सुबह कोविड केयर सेंटर पहुंचते हैं और मरीजों को योग और अन्य कसरतें कराते हैं. मरीज स्वेच्छा से सुबह उठकर योगा में शामिल हो रहे हैं और नियमित योगाभ्यास करते हैं.

कोविड सेंटर में संगीत के साथ योग

बगीचा के कोविड केयर सेंटर में संगीत के साथ योगाभ्यास कराया जा रहा है. मरीजों को कोविड-केयर सेंटर में घर जैसा माहौल देने के लिए पौष्टिक भोजन, मनोरंजन के साधन के साथ योगा क्लास की सुविधा भी दी जा रही है. वहीं डॉक्टरों की ओर से मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर निगरानी रखी जा रही है और मरीजों का कोरोना टेस्ट करके कोविड केयर सेंटर में रखकर उनको बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, हाइड्रोसिफेलस बीमारी से जूझ रही गरियाबंद की रवीना को मिला इलाज

मरीजों को हो रहा फायदा

कोरोना संक्रमित मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने स्वास्थ्य विभाग योग का सहारा ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का कोरोना मरीजों को काफी फायदा हो रहा है, और कोरोना मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं, कोरोना मरीजों समेत स्थानीय लोग भीव इस पहल का जमकर तारीफ कर रहे हैं.

जशपुरः कोविड केयर सेंटर में कोरोना से संक्रमित मरीजों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रतिदिन योगाभ्यास (Yoga practice) कराया जा रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे बड़ी समस्या है कि वे मानसिक रूप से ज्यादा परेशान होते हैं. इस मानसिक अवसाद में रहने के कारण अधिकांश मरीज जल्द स्वस्थ नहीं हो पाते और अधिकतर मरीजों की हालत गंभीर हो जाती है. इस अवसाद से दूर रखने के लिए जशपुर जिले के कोविड केयर सेंटरों में इन दिनों कोरोना संक्रमित मरीजों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग का सहारा लिया जा रहा है और उन्हें प्रतिदिन सुबह योग कराया जा रहा है.

कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों को कराया जा रहा योग

जशपुर जिले के पत्थलगांव कोविड केयर सेंटर में बीएमओ डॉक्टर जेम्स मिंज ने मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने का बीड़ा उठाया है. बीएमओ खुद सुबह-सुबह कोविड केयर सेंटर पहुंचते हैं और मरीजों को योग और अन्य कसरतें कराते हैं. मरीज स्वेच्छा से सुबह उठकर योगा में शामिल हो रहे हैं और नियमित योगाभ्यास करते हैं.

कोविड सेंटर में संगीत के साथ योग

बगीचा के कोविड केयर सेंटर में संगीत के साथ योगाभ्यास कराया जा रहा है. मरीजों को कोविड-केयर सेंटर में घर जैसा माहौल देने के लिए पौष्टिक भोजन, मनोरंजन के साधन के साथ योगा क्लास की सुविधा भी दी जा रही है. वहीं डॉक्टरों की ओर से मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर निगरानी रखी जा रही है और मरीजों का कोरोना टेस्ट करके कोविड केयर सेंटर में रखकर उनको बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है.

ईटीवी भारत की खबर का असर, हाइड्रोसिफेलस बीमारी से जूझ रही गरियाबंद की रवीना को मिला इलाज

मरीजों को हो रहा फायदा

कोरोना संक्रमित मरीजों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने स्वास्थ्य विभाग योग का सहारा ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का कोरोना मरीजों को काफी फायदा हो रहा है, और कोरोना मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं, कोरोना मरीजों समेत स्थानीय लोग भीव इस पहल का जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.