जशपुर: अगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर यशस्वी जशपुर कार्यक्रम के तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की जा रही है.
यह कार्यशाला जिले के पत्थलगांव जनपद के संत जेवियर्स अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई. इसमें पत्थलगांव जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10वीं और 12वीं के 1199 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
पढ़ें- जशपुर: सागौन लकड़ी की तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार
छात्रों को मिला विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को परफेक्ट उत्तर लिखने के आसान टिप्स और मार्गदर्शन दिए. विद्यार्थियों के प्रश्नों और शंकाओं का समाधान किया. साथ ही महत्वपूर्ण विषयों जैसे गणित में त्रिकोणमिति, ज्यामितीय सूत्रों के माध्यम से सवाल स्टेपवाइज सॉल्व करने के बारे में जानकारी दी.