जशपुर: मौसम में अचानक बदलाव से एक ओर जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है. वहीं बारिश और आकाशीय बिजली कुछ लोगों के लिए मौत भी लेकर आ रही है. नारायणपुर थाना के दरखरिका पतराटेली में आकाशीय बिजली की चपेट में आने एक महिला की मौत हो गई. इसी के साथ जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 3 हो चुकी है.
बच्चों के साथ बैठी थी महिला
नारायणपुर थाना के गांव दरखरिका पतराटोली में एक महिला अपने घर के आंगन में अपने 3 बच्चों के साथ रोजमर्रा के काम में लगी थी, तभी मौसम में अचानक बदलाव के कारण तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई. जिसके बाद महिला तीनों बच्चों के साथ पेड़ के पास बैठ गई. इसी दौरान पेड़ के पास आकाशीय बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से महिला अचानक जमीन पर गिर पड़ी.
रास्ते में हुई मौत
महिला को जमीन पर गिरते देख आस-पास मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, इसी बीच महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का पंचनामा बना शव का पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजनों को सौंप दिया.