जशपुर : पत्थलगांव में युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती और आरोपी की पहचान सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए हुई थी. पीड़िता ने आरोपी रितेश सांगली के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है.
मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता और आरोपी रितेश सांगली की पहचान एक साल पहले सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए हुई थी और धीरे-धीरे दोनों की बीच प्यार हो गया. जिसके बाद दोनों के बीच शादी को लेकर सहमति बनी. जिसके बाद युवती को रितेश सांगली ने मुलाकात के लिए कोलकता बुलाया और उसने वहां शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पढ़ें:-जशपुर: ससुराल पक्ष से परेशान होकर बहू ने दी थी जान, सास ससुर और देवर गिरफ्तार
आरोपी ने शादी से किया इंकार
पीड़िता का आरोप है कि, कोलकाता से लौटने के बाद आरोपी ने रायपुर के एक होटल में उसके साथ दोबारा शारीरिक संबंध बनाए. वहीं पीड़िता का कहना है कि आरोपी रितेश शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने शादी से इंकार कर दिया.
पढ़ें:-जशपुर : सूने मकान से लाखों के जेवर किए थे पार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
केस डायरी भेजी जाएगी रायपुर
पीड़िता की शिकायत के बाद पत्थलगांव पुलिस ने आरोपी रितेश सांगली के खिलाफ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का दर्ज कर लिया है. इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल रायपुर है, जिसकी वजह से पत्थलगांव पुलिस की ओर से शून्य में मामला दर्ज कर केस डायरी रायपुर भेजी जाएगी.