जशपुर: जशपुर जिले के जल संसाधन विभाग का एक कर्मचारी ने नशे में धुत्त होकर कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कर्मचारी ने कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया. कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद कर्मचारी को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है. नोटिस जारी होने के बाद भी कर्मचारी शराब पीकर कार्यालय पहुंच हंगामा किया.
जानिए पूरा मामला: दअरसल, ये पूरा मामला जशपुर जिला का है. जिले के जल संसाधन विभाग के मुख्य कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी कृष्णा राम डाटा ऑपरेटर के पद कार्यरत हैं. कृष्णा राम 2 जून को नशे की हालत में दफ्तर पहुंचे. ऑफिस पहुंच कृष्णा राम कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों से बहस करने लगे. काफी समझाइश के बाद भी कृष्णा राम ने किसी की बात नहीं सुनी और पूरे कार्यालय में घूम घूम कर तमाशा किया. किसी ने इस दौरान कृष्णा राम का वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
"इस मामले में नशे में धुत्त कर्मचारी कृष्णा राम को नोटिस जारी किया गया था. लेकिन कर्मचारी ने कोई जवाब नहीं दिया. 2 दिन बाद दोबारा शराब के नशे में ऑफिस आ गया. मामला गंभीर है.उच्च अधिकारियों को भी बता दिया गया है. जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी." -विजय जामनिक, ई ई, जल संसाधन विभाग, जशपुर
शो कॉज नोटिस जारी: वीडियो वायरल होने के बाद जल संसाधन विभाग ने कर्मचारी को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया था. हालांकि तीन दिन बीत जाने के बाद भी कर्मचारी ने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, दूसरी ओर कर्मचारी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.