जशपुर: गांव के खेल मैदान को अवैध कब्जे से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों पर मारपीट का मामला दर्ज किए जाने के बाद भड़के सैकड़ों ग्रामीण सामूहिक गिरफ्तारी देने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन दिया और उनके खिलाफ दर्ज हुई शिकायत को फर्जी बताते हुए पूरे गांव के गिरफ्तारी की मांग की.
मामला कांसाबेल ब्लॉक के नारायणबहली गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने ETV भारत को बताया कि उनके गांव में एकमात्र खेल का मैदान है, जो सांस्कृतिक समेत और भी कई कार्यक्रमों के आयोजन में काम आता है. सरकारी रिकॉर्ड में भी ये जमीन घास जमीन के रूप में दर्ज है. इसका उपयोग ग्रामीण खेल मैदान के तौर पर कई सालों से करते आ रहे हैं. लेकिन, बीते तीन साल से गांव का एक व्यक्ति जयराम चौहान यहां खेती कर इसपर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.
- ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग ने जमीन का सीमाकंन कराया था.
- वहीं ग्राम पंचायत ने इस जमीन को समतल करा रह मैदान के उपयुक्त बनाया था. लेकिन जयराम चौहान ने एक बार फिर मैदान की जुताई कर इसे बर्बाद कर दिया.
- ग्रामीणों ने जब जयराम को रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया. इसपर जयराम ने कांसाबेल थाना में कुछ ग्रामीणों के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी है.
- गुस्साए ग्रामीण अब एसपी ऑफिस पहुंच कर जमीन के कब्जा हटवाने या इस मामले में पूरे गांव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
- जशपुर एसपी शंकरलाल बघेल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कुनकुरी एसडीओपी को जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.