ETV Bharat / state

जशपुर: एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने की सामूहिक गिरफ्तारी की मांग - villager

नारायणबहली गांव के ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर सामूहिक गिरफ्तारी की मांग की है. सार्वजनिक जमीन के कब्जे को लेकर ग्रामीणों का एक व्यक्ति से विवाद हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि व्यक्ति ने उनके खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज कराई है.

एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण.
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 7:05 AM IST

Updated : Sep 6, 2019, 1:05 PM IST

जशपुर: गांव के खेल मैदान को अवैध कब्जे से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों पर मारपीट का मामला दर्ज किए जाने के बाद भड़के सैकड़ों ग्रामीण सामूहिक गिरफ्तारी देने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन दिया और उनके खिलाफ दर्ज हुई शिकायत को फर्जी बताते हुए पूरे गांव के गिरफ्तारी की मांग की.

सामूहिक गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीण.

मामला कांसाबेल ब्लॉक के नारायणबहली गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने ETV भारत को बताया कि उनके गांव में एकमात्र खेल का मैदान है, जो सांस्कृतिक समेत और भी कई कार्यक्रमों के आयोजन में काम आता है. सरकारी रिकॉर्ड में भी ये जमीन घास जमीन के रूप में दर्ज है. इसका उपयोग ग्रामीण खेल मैदान के तौर पर कई सालों से करते आ रहे हैं. लेकिन, बीते तीन साल से गांव का एक व्यक्ति जयराम चौहान यहां खेती कर इसपर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.

  • ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग ने जमीन का सीमाकंन कराया था.
  • वहीं ग्राम पंचायत ने इस जमीन को समतल करा रह मैदान के उपयुक्त बनाया था. लेकिन जयराम चौहान ने एक बार फिर मैदान की जुताई कर इसे बर्बाद कर दिया.
  • ग्रामीणों ने जब जयराम को रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया. इसपर जयराम ने कांसाबेल थाना में कुछ ग्रामीणों के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी है.
  • गुस्साए ग्रामीण अब एसपी ऑफिस पहुंच कर जमीन के कब्जा हटवाने या इस मामले में पूरे गांव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
  • जशपुर एसपी शंकरलाल बघेल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कुनकुरी एसडीओपी को जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

जशपुर: गांव के खेल मैदान को अवैध कब्जे से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों पर मारपीट का मामला दर्ज किए जाने के बाद भड़के सैकड़ों ग्रामीण सामूहिक गिरफ्तारी देने के लिए एसपी कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने एसपी को ज्ञापन दिया और उनके खिलाफ दर्ज हुई शिकायत को फर्जी बताते हुए पूरे गांव के गिरफ्तारी की मांग की.

सामूहिक गिरफ्तारी की मांग कर रहे ग्रामीण.

मामला कांसाबेल ब्लॉक के नारायणबहली गांव का है. यहां के ग्रामीणों ने ETV भारत को बताया कि उनके गांव में एकमात्र खेल का मैदान है, जो सांस्कृतिक समेत और भी कई कार्यक्रमों के आयोजन में काम आता है. सरकारी रिकॉर्ड में भी ये जमीन घास जमीन के रूप में दर्ज है. इसका उपयोग ग्रामीण खेल मैदान के तौर पर कई सालों से करते आ रहे हैं. लेकिन, बीते तीन साल से गांव का एक व्यक्ति जयराम चौहान यहां खेती कर इसपर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.

  • ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग ने जमीन का सीमाकंन कराया था.
  • वहीं ग्राम पंचायत ने इस जमीन को समतल करा रह मैदान के उपयुक्त बनाया था. लेकिन जयराम चौहान ने एक बार फिर मैदान की जुताई कर इसे बर्बाद कर दिया.
  • ग्रामीणों ने जब जयराम को रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया. इसपर जयराम ने कांसाबेल थाना में कुछ ग्रामीणों के नाम पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करा दी है.
  • गुस्साए ग्रामीण अब एसपी ऑफिस पहुंच कर जमीन के कब्जा हटवाने या इस मामले में पूरे गांव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
  • जशपुर एसपी शंकरलाल बघेल ने बताया कि उन्होंने इस मामले में कुनकुरी एसडीओपी को जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Intro:जशपुर अपने गाँव के खेल मैदान को अवैध कब्जा करने से बचाने के लिए संघर्ष कर रहे ग्रामीणों पर मारपीट का मामला दर्ज किए जाने के बाद भड़के सेकड़ो ग्रामीण सामूहिक गिरफ्तारी देने के लिए एसपी कार्यालय पहुँचे,
एवं एसपी को ज्ञापन देते हुवे, फर्जी शिकायत पर पूरे गांव के लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की।

Body:दरअसल यह पूरा मामला कांसाबेल तहसील के ग्राम नारायणबहली का है, जहाँ के सैकड़ों ग्रामीण अपनी गिरफ्तारी देने एसपी कार्यालय पहुँचे। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में खेल सहित अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए एकमात्र खेल का मैदान है। सरकारी रिकॉर्ड में भी यह जमीन घास जमीन के रूप में दर्ज है। इस जमीन का उपयोग खेल मैदान के रूप में कई सालों से होता ग्रामीण करते आरहे है। लेकिन पिछले तीन साल से इस जमीन पर गांव के ही जयराम चौहान ने इस मैदान की जुताई कर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा है।

ग्रामीणों ने बताया की मामले की शिकायत पर ग्राम पंचायत और राजस्व विभाग ने जमीन का सीमाकंन की कार्रवाई की थी। साथ ही इस मैदान का समतलीकरण भी पंचायत की ओर से कराया गया था। लेकिन जयराम चौहान ने दुबारा इस मैदान की जोताई कर इसे बर्बाद कर दिया है। वही ग्रामीणों ने जब जयराम को रोकने का प्रयास किया तो विवाद हो गया। जिसपर जयराम ने कांसाबेल थाना में नंदेश्वर राम,निर्मल राम,फुलसिंह,नेपाल राम,नन्केश्वर राम और मनोज राम पर मारपीट करने का फर्जी आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जयराम चौहान की झूठे शिकायत पर पुलिस ग्रामीणों को गिरफ्तार करती है तो पूरे गांव के लोग गिरफ्तारी देने हैं।

Conclusion:वही जशपुर पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर कुनकुरी एसडीओपी के द्वारा जांच के आदेश दिए गए है जिसकी जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी,


बाईट 1- ग्रामीण
बाईट 2- ग्रामीण
बाईट 3 - शंकरलाल बघेल (एसपी जशपुर)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated : Sep 6, 2019, 1:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.