जशपुर: जमीन के विवाद को लेकर रविवार की रात अज्ञात व्यक्ति ने युवक की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर नीमगांव की है, जहां ग्रामीण की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी गई. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर SDOP राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि 'घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के नीमगांव की है जहां जतरु राम अपनी पत्नी के साथ रहता था. बीती रात अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी है.'
पढ़ें- छात्रा से छेड़छाड़ केस में प्रोफेसर पर कार्रवाई के निर्देश
मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. SDOP ने बताया कि 'पहली नजर में मामला जमीन विवाद का लग रहा है. जिसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है.'