ETV Bharat / state

जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत - LIGHTNING IN JASHPUR

जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. बारिश से बचने के लिए ग्रामीण नंदकिशोर अपने परिवार के साथ सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी आकाशीय बिजली गिरी, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

VILLAGER DIED DUE TO LIGHTNING
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:07 PM IST

जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण अपने परिवार के साथ मनरेगा में की गई मजदूरी का पैसा निकालने बैंक गया हुआ था. इस दौरान वापस आते वक्त बारिश हुई. वह बारिश से बचने पेड़ के नीचे ठहर गया. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई. अच्छी बात रही कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा की है. ग्राम मुडाकोना का रहने वाला ग्रामीण नंदकिशोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मनरेगा के अंतर्गत किए गए काम के भुगतान के लिए ग्राम रानी गया था. इसी दौरान शाम करीब 5 बजे बारिश हुई. बारिश से बचने के लिए ग्रामीण नंदकिशोर अपने परिवार के साथ सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी आकाशीय बिजली गिरी, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. नंदकिशोर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्चे की जान बाल-बाल बची.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया भर्ती

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना के बाद मृतक नंदकिशोर की पत्नी को इलाज के लिए पंडरापाठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कोरिया में भी 4 लोगों की मौत

गुरुवार को ही कोरिया के केल्हारी के पास बिछली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है. एक ही परिवार के 7 लोग बिजली की चपेट में आये थे. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली से 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मरने वालों में 2 महिला और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं.

जशपुर: बगीचा थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. ग्रामीण अपने परिवार के साथ मनरेगा में की गई मजदूरी का पैसा निकालने बैंक गया हुआ था. इस दौरान वापस आते वक्त बारिश हुई. वह बारिश से बचने पेड़ के नीचे ठहर गया. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई. अच्छी बात रही कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.

घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा की है. ग्राम मुडाकोना का रहने वाला ग्रामीण नंदकिशोर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मनरेगा के अंतर्गत किए गए काम के भुगतान के लिए ग्राम रानी गया था. इसी दौरान शाम करीब 5 बजे बारिश हुई. बारिश से बचने के लिए ग्रामीण नंदकिशोर अपने परिवार के साथ सड़क किनारे आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. तभी आकाशीय बिजली गिरी, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. नंदकिशोर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्चे की जान बाल-बाल बची.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत

स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया भर्ती

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने घटना के बाद मृतक नंदकिशोर की पत्नी को इलाज के लिए पंडरापाठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. घटनास्थल पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पहुंच गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

कोरिया में भी 4 लोगों की मौत

गुरुवार को ही कोरिया के केल्हारी के पास बिछली गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई है. एक ही परिवार के 7 लोग बिजली की चपेट में आये थे. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली से 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में 2 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मरने वालों में 2 महिला और 2 पुरुष बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.