ETV Bharat / state

जशपुर के स्कूल में बच्चों से हमाली कराने का वीडियो वायरल, बीईओ ने दिये जांच के आदेश

सोशल मीडिया में जशपुर के मनोरा विकासखण्ड के एक स्कूल का वीडियो वायरल (Viral Video of children getting work in school of Jashpur) हुआ है. तस्वीरों में स्कूली बच्चे हमाली करते नजर रहे हैं. विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO ordered inquiry) ने मामले की जांच करने की बात कही है.

Viral Video of children getting work in school of Jashpur
जशपुर के स्कूल में बच्चों से हमली कराने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 9:34 PM IST

जशपुर: इन दिनों लगातार जशपुर जिले में शिक्षा की बदहाल तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसके बावजूद जिले में न तो शिक्षा व्यवस्था सुधर रही है न शिक्षक. सोशल मीडिया में मनोरा विकासखण्ड के एक स्कूल का वीडियो वायरल (Viral Video of children getting work in school of Jashpur) हुआ है. तस्वीरों में स्कूली बच्चे हमाली करते नजर रहे हैं, जो बाल अधिकारों के हनन का सीधा मामला है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO ordered inquiry) ने मामले की जांच करने की बात कही है.

जशपुर के स्कूल में बच्चों से हमाली करने का वीडियो वायरल

दरअसल यह तस्वीर जशपुर के मनोरा विकासखंड स्थित एक स्कूल की है. स्कूली बच्चों से बाकायदा गणवेश में श्रम कार्य कराए जाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बच्चे डेस्क टेबल शिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं. मामले में पड़ताल करने पर पता चला कि यहां किसी भृत्य की नियुक्ति नहीं हुई और वर्तमान में व्यवस्था के तहत कोई जिम्मेदार कर्मचारी भी तैनात नहीं है. लिहाजा बच्चों से रोजाना टेबल, डेस्क शिफ्ट कराया जाता है. बच्चे बैठने की व्यवस्था के लिहाज से टेबल, डेस्क शिफ्ट करते हैं.

बच्चों से श्रम की यह तस्वीर जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है. इस मामले में मनोरा बीईओ उदित चौहान ने जांच का भरोसा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली छात्रों से कार्य कराना गलत है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: इन दिनों लगातार जशपुर जिले में शिक्षा की बदहाल तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसके बावजूद जिले में न तो शिक्षा व्यवस्था सुधर रही है न शिक्षक. सोशल मीडिया में मनोरा विकासखण्ड के एक स्कूल का वीडियो वायरल (Viral Video of children getting work in school of Jashpur) हुआ है. तस्वीरों में स्कूली बच्चे हमाली करते नजर रहे हैं, जो बाल अधिकारों के हनन का सीधा मामला है. विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO ordered inquiry) ने मामले की जांच करने की बात कही है.

जशपुर के स्कूल में बच्चों से हमाली करने का वीडियो वायरल

दरअसल यह तस्वीर जशपुर के मनोरा विकासखंड स्थित एक स्कूल की है. स्कूली बच्चों से बाकायदा गणवेश में श्रम कार्य कराए जाने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बच्चे डेस्क टेबल शिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं. मामले में पड़ताल करने पर पता चला कि यहां किसी भृत्य की नियुक्ति नहीं हुई और वर्तमान में व्यवस्था के तहत कोई जिम्मेदार कर्मचारी भी तैनात नहीं है. लिहाजा बच्चों से रोजाना टेबल, डेस्क शिफ्ट कराया जाता है. बच्चे बैठने की व्यवस्था के लिहाज से टेबल, डेस्क शिफ्ट करते हैं.

बच्चों से श्रम की यह तस्वीर जिले की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती नजर आ रही है. इस मामले में मनोरा बीईओ उदित चौहान ने जांच का भरोसा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि स्कूली छात्रों से कार्य कराना गलत है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.