जशपुर : जिले के गुल्लू वाटर फॉल के पास स्कूली ड्रेस में मिली छात्रा के शव की पहचान हो गई है. छात्रा जशपुर में अपने भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी. और महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमा विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी. पुलिस ने छात्रा के शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
छात्रा के भाई ने बताया कि 11 नवम्बर को वह अपने किराये के घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी और वापस घर नहीं लौटी. परिजन यह सोच रहे थे कि छात्र अपने रिश्तेदार के घर या जान पहचान वाले के यहां चली गई होगी. पुलिस की जारी फ़ोटो के माध्यम से परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली और परिजनों ने उसकी पहचान की.
बहरहाल छात्रा के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. जिसके बाद ही मर्डर की गुत्थी सुलझ पाएगी. पुलिस परिजनों से इस मामले में पूछताछ कर हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.