जशपुर: जशपुर में क्रिकेट की एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस क्रिकेट प्रतियोगिता की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में 30 साल से अधिक शादीशुदा पुरुष ही हिस्सा ले सकते थे. इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. ये प्रतियोगिता जशपुर जिला मुख्यालय के बीटीआई मैदान में आयोजित की गई. शनिवार को इस प्रतियोगिता का अंतिम दिन था.
शादीशुदा पुरुषों के लिए खास प्रतियोगिता: अक्सर ऐसा होता है कि क्रिकेट प्रतियोगिता में युवा वर्गों और जिसकी शादी नहीं हुई है. ऐसे लोगों को ही प्रतियोगिता में प्राथमिकता दी जाती है. हालांकि इस खास प्रतियोगिता में शादीशुदा पुरुषों को ही हिस्सा लेना है. ऐसे में जो लोग शादी के बाद अपने शौक को मारकर अपने जीवन में व्यस्त हो गए थे, ऐसे लोगों में खुशी देखने को मिली.
क्या कहते हैं आयोजनकर्ता: प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता का मानना है कि आजकल 30 साल से अधिक उम्र के शादीशुदा लोग अपनी सेहत और फिटनेस पर खास ध्यान नहीं दे पाते. शादीशुदा पुरुषों को फिट रखने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही आयोजकों का मानना है कि आजकल कहीं भी कोई क्रिकेट प्रतियोगिता होती है तो उसमें तीस साल से कम उम्र के युवकों को ही जगह दी जाती है. ऐसे में 30 साल से अधिक के शादीशुदा पुरुष इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाएंगे.
"आने वाले समय में इस प्रतियोगिता को प्रदेश स्तर पर आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता आयोजित होने से लोगों में अपने फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. क्षेत्र के लोगों में इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है." -आयोजनकर्ता
बता दें कि जशपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक टीमों के हिस्सा लेने के लिए आवेदन दिया गया था. हालांकि आयोजनकर्ताओं ने सिर्फ 16 टीमों को ही मौका दिया. शनिवार को इस प्रतियोगिता का अंतिम दिन था. सभी प्रतिभागियों में इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह देखने को मिला. बताया जा रहा है कि जिले से बाहर के लोग भी इसमें हिस्सा लेने वाले थे. हालांकि गाइडलाइन के कारण उन्हें मना कर दिया गया.