ETV Bharat / state

भांजी से अश्लील हरकत के आरोप में मामा गिरफ्तार - controversy over guava plucking

जशपुर में एक शख्स पर अपनी भांजी से अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि मामा अमरुद तोड़ने को लेकर भांजी से नाराज था. इसलिए उसने यह हरकत की.

मामा गिरफ्तार
मामा गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 6:43 PM IST

जशपुर: जिले की तुमला पुलिस ने भांजी के साथ अश्लील हरकत करने वाले सगे मामा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बाड़ी में लगे हुए बिही (अमरूद) को तोड़ने को लेकर आरोपी मामा नाराज था. आरोपी को यह इतना नागवार गुजरा की गुस्से से बेकाबू होकर वह सगी भांजी के साथ अश्लील हरकत करने लगा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस संबंध में तुमला थाना प्रभारी जबेलियुस एक्का ने बताया कि, 14 वर्षीय पीड़िता,अपने सहेलियों के साथ खेल खेल में गांव में ही रहने वाले अपने सगे मामा के घर के बाड़ी में घुस गई. वह बिही (अमरूद) तोड़ने लगी. इस बीच,बच्चों का आवाज सुनकर आरोपी सुखलाल चौहान बाहर आया. सुखलाल को देख कर बाकी बच्चे तो भाग निकले, लेकिन पीड़िता सुखलाल के सामने आ गई. पीड़िता के हाथों में टूटे हुए अमरूद देख कर सुखलाल चौहान गुस्से से बेकाबू हो गया और अपनी सगी भांजी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए अपने गुप्तांग की ओर इशारा कर अश्लील हरकतें करने लगा. उसके बाद उसने कपडे उतार कर अंग प्रदर्शन भी किया.

मामा की इस करतूत से बुरी तरह सहमी किशोरी भाग कर अपने घर पहुँची और परिजनों को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद परिजनों के साथ थाने जाकर पीड़िता ने मामले की शिकायत तुमला थाने में की. पीड़िता की शिकायत पर तुमला पुलिस ने आरोपी सुख लाल चौहान के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

जशपुर: जिले की तुमला पुलिस ने भांजी के साथ अश्लील हरकत करने वाले सगे मामा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार बाड़ी में लगे हुए बिही (अमरूद) को तोड़ने को लेकर आरोपी मामा नाराज था. आरोपी को यह इतना नागवार गुजरा की गुस्से से बेकाबू होकर वह सगी भांजी के साथ अश्लील हरकत करने लगा.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस संबंध में तुमला थाना प्रभारी जबेलियुस एक्का ने बताया कि, 14 वर्षीय पीड़िता,अपने सहेलियों के साथ खेल खेल में गांव में ही रहने वाले अपने सगे मामा के घर के बाड़ी में घुस गई. वह बिही (अमरूद) तोड़ने लगी. इस बीच,बच्चों का आवाज सुनकर आरोपी सुखलाल चौहान बाहर आया. सुखलाल को देख कर बाकी बच्चे तो भाग निकले, लेकिन पीड़िता सुखलाल के सामने आ गई. पीड़िता के हाथों में टूटे हुए अमरूद देख कर सुखलाल चौहान गुस्से से बेकाबू हो गया और अपनी सगी भांजी को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए अपने गुप्तांग की ओर इशारा कर अश्लील हरकतें करने लगा. उसके बाद उसने कपडे उतार कर अंग प्रदर्शन भी किया.

मामा की इस करतूत से बुरी तरह सहमी किशोरी भाग कर अपने घर पहुँची और परिजनों को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद परिजनों के साथ थाने जाकर पीड़िता ने मामले की शिकायत तुमला थाने में की. पीड़िता की शिकायत पर तुमला पुलिस ने आरोपी सुख लाल चौहान के खिलाफ धारा 354 के तहत अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.