ETV Bharat / state

जशपुर : मधुमक्खी के छत्तों से घिरे हैं दो स्कूल, बच्चों को हर पल सताता है डर - मधुमक्खी के छत्ते पत्थलगांव

दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते होने की वजह से पत्थलगांव स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है.

विद्यार्थियों को हर पल रहता है मधुमक्खियों के काटने का डर
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 3:12 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 3:31 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव में दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते होने की वजह से यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है.

दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर हैं मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते

पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर और प्राथमिक शाला के बीच पेड़ पर बने मधुमक्खी के ये छाते स्कूल के लिए परेशानी की वजह बने हुए हैं. कई बार बच्चों को मधुमक्खियों ने काटा है. इससे दोनों स्कूल परिसर के लोग दहशत में हैं. यही वजह है कि छात्र स्कूल आने में भी डरते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है. स्कूल मैदान में खेलने के लिए भी बच्चे बार-बार सोचते हैं कि कहीं उन्हें मधुमक्खियां घेरकर काट न लें.

पढ़ें- रायपुर में आज मनेगा सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

मामले में नगर पंचायत अधिकारी भी मान रहे हैं कि इस वजह से स्कूल परिसर में कोई बड़ी घटना हो सकती है. इसके लिए वन विभाग से संपर्क कर मधुमक्खी के छत्तों को जल्द हटाने का प्रयास किया जाएगा.

जशपुर: पत्थलगांव में दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते होने की वजह से यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों पर हर वक्त खतरा मंडरा रहा है.

दो स्कूलों के बीच पीपल के पेड़ पर हैं मधुमक्खी के सैकड़ों छत्ते

पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर और प्राथमिक शाला के बीच पेड़ पर बने मधुमक्खी के ये छाते स्कूल के लिए परेशानी की वजह बने हुए हैं. कई बार बच्चों को मधुमक्खियों ने काटा है. इससे दोनों स्कूल परिसर के लोग दहशत में हैं. यही वजह है कि छात्र स्कूल आने में भी डरते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा आ रही है. स्कूल मैदान में खेलने के लिए भी बच्चे बार-बार सोचते हैं कि कहीं उन्हें मधुमक्खियां घेरकर काट न लें.

पढ़ें- रायपुर में आज मनेगा सबसे बड़ा दही हांडी उत्सव, रंगारंग कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

मामले में नगर पंचायत अधिकारी भी मान रहे हैं कि इस वजह से स्कूल परिसर में कोई बड़ी घटना हो सकती है. इसके लिए वन विभाग से संपर्क कर मधुमक्खी के छत्तों को जल्द हटाने का प्रयास किया जाएगा.

Intro:एंकर...पत्थलगॉव के मुख्याल में दो स्कूलों के मध्य स्थित एक विषालकाय पेड़ मे सैकड़ो मधुमक्खी के छत्ते होने के कारण वंहा के सैकडों विद्यार्थीयो पर हमेषा खतरा मंडरा रहा है। छात्र खेल मैदान में खेलने स्कूल में पढने को मजबुर हैं। कभी भी बडी दुर्घटना होने की संभावना है परन्तु प्रषासन इस ओर अनदेखी कर रही है। अभी तक कई लोगो को मधुमक्खीया डस चुकी है।
Body:
व्ही ओ1.... आइए हम आपको बता दे कि नगर पंचायत से मात्र 100 मीटर दुर ये वो विषालकाय पीपल का पेड है जिसमें सैकडों मधुमक्खीया अपने छत्ते बनाकर इस पेड पर रह रहें है। पत्थलगॉव के सरस्वती षिषु मंदिर एंव.......प्राथमिक शाला पत्थलगॉव दो स्कूल इस पेड के निचे संचालित हो रहा है। यहॉ के विद्यार्थी मधुमक्खी के कारण पढाई एंव खेलने को स्कूल परिसर में दहस्त में रहते है षिक्षक का कहना है कि यहॉ मधुमक्खी अधिक होने के कारण विद्यार्थी स्कूल आने में डरते है अगर इस ओर जल्द ही ध्यान नही दे तो बडी घटना को हो सकती है।

बाईट 1 प्रियंका छात्रा
बाईट 2 उमेश छात्र
बाईट 3 संतोष कुमार। प्राचार्य सरस्वती शीशु मंदिर


व्ही ओ2.... वहीं इस पुरे मामले मे नगर पंचायत अधिकारी भी मान रहे है मधुमक्खी स्कूल मैदान मे होने से कभी भी बढी घटना हो सकती है इसके लिए वही वन विभाग से संपर्क कर जल्द हटाने कि प्रयास किया जायेगा

बाईट 4....जय मंगल सिंह परिहार सी.एम.ओ पत्थलगॉवConclusion:अधिकारीयों के पास लाख षिकायत के बाद भी आज तक इस ओर ध्यान नही दिया गया बहरहाल अब देखना होगा कि अधिकारी बडी घटना का इंतिजार कर रहे है या फिर घटना से पहले सचेत हो जाते है कि नही।

जितेन्द्र सोनी_जशपुर_पत्थलगांव
Last Updated : Aug 23, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.