जशपुर: सिटी कोतवाली क्षेत्र के पैंकू गांव में शराबी पिता की प्रताड़ना से तंग आकर दो नाबालिग किशोरियों ने अपने दादा के साथ मिल कर पिता की हत्या कर दी. हत्या को हादसे का रंग देने के लिए आरोपियों ने पुलिस को ये सूचना दी की गिरने से सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आरोपियों की पोल खोल दी. मामले में पुलिस ने दोनों बालिकाओं के साथ मृतक के पिता ओर मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि 22 अक्टूबर को पैंकू ग्राम पंचायत के डांड़टोली निवासी सीताबाई ने थाने में सूचना दी कि उसके पति दुबराज को मिर्गी का दौरा पड़ा जिससे वो सिलबट्टे पर गिर गया. सिलबट्टे पर गिरने से उसे गंभीर चोट आई जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस की टीम ने मौके का मुआयना कर, मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परजनों को सौंप दिया था.
हत्या के आरोपी की थाने में संदिग्ध मौत, 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, पुलिस बता रही खुदकुशी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में भारी वस्तु से हमले में आई चोट की वजह से मौत होना बताया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस की टीम ने मामले में पूछताछ की तो हैरान करने वाले हत्या का मामला उजागर हुआ. पुलिस के मुताबिक घटना 21 अक्टूबर की रात की थी. मृतक दुबराज शराब के नशे में धुत्त हो कर घर लौटा था. नशे की हालत में वह अपनी 15 साल की बेटी को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ाने लगा. जान बचाने के लिए किशोरी ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. इस बीच घर में हो रहे शोर को सुनकर, किशोरी की चचेरी बहन भी मौके पर पहुंच गई. इस पर नशे में धुुत्त दुबराज ने किशोरी को दो थप्पड़ जड़ दिए. इससे नाराज हुई किशोरी ने दुबराज को धक्का दे दिया. असंतुलित हो कर दुबराज जमीन पर गिर गया.
लड़कियों ने पटे से किया हमला
दुबराज के गिरने के बाद किशोरियों ने उसपर लकड़ी के पटे से हमला कर दिया. इस बीच दुबराज के पिता आरोपी गनपत राम और दुबराज की पत्नी आरोपिता सीताबाई ने भी सब्बल से हमला कर दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना में धारा 302, 201 और 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं नाबालिग बालिकाओं को बालसुधार गृह भेज दिया गया है.