ETV Bharat / state

जशपुर: घरों में घुसकर मोबाइल फोन कर देते थे पार, पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश

जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

Two accused of theft arrested in Jashpur
जशपुर में चोरी का मामला
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:13 PM IST

जशपुर: पुलिस ने दो अलग-अलग मोबाइल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी लोगों के घरों में घुसकर मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मोबाइल भी बरामद की किया है.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग केस में दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है. लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि जशपुर के प्रार्थी भवानी शंकर दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अक्टूबर (2018) की रात में अज्ञात व्यक्ति ने पुरानी टोली जशपुर से 2 मोबाइल और 20 हजार रुपये नकद, दो क्रेडिट कार्ड, एक डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड को चोरी कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी रोशन भारती को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः आग बबूला हुई सांसद गोमती साय, कहा- जशपुर आकर देखें राहुल और प्रियंका अपनी सरकार की करतूत

मोबाइल ट्रेसिंग का सहारा

दूसरे मामले में प्रार्थी देवेंद्र कुमार गुप्ता (शांति नगर जशपुर) ने बीते कुछ दिनों पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसके घर एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन चोरी करके ले गया था. पुलिस ने केस को सुझाने के लिए फोन ट्रेसिंग का सहारा लेते हुए जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने आरोपी मकसूदन राम ग्राम केरसई से (थाना तपकरा) से चोरी गए मोबाइल फोन बरामद किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें: जशपुर : कोरोना से पहाड़ी कोरवा युवक की गई जान, अब तक कुल 6 लोगों की मौत

अन्य घटनाओं में था शामिल

दोनों ही घटनाओं के दोनों आरोपी शातिर चोर है, जिसमें से रोशन भारती पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों को सुलझाते हुए आरोपी मकसूदन राम और रोशन भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

जशपुर: पुलिस ने दो अलग-अलग मोबाइल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी लोगों के घरों में घुसकर मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मोबाइल भी बरामद की किया है.

चोरी के आरोपी गिरफ्तार

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि पुलिस ने दो अलग-अलग केस में दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है. लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि जशपुर के प्रार्थी भवानी शंकर दास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 22 अक्टूबर (2018) की रात में अज्ञात व्यक्ति ने पुरानी टोली जशपुर से 2 मोबाइल और 20 हजार रुपये नकद, दो क्रेडिट कार्ड, एक डेबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड को चोरी कर लिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी रोशन भारती को गिरफ्तार किया है.

पढ़ेंः आग बबूला हुई सांसद गोमती साय, कहा- जशपुर आकर देखें राहुल और प्रियंका अपनी सरकार की करतूत

मोबाइल ट्रेसिंग का सहारा

दूसरे मामले में प्रार्थी देवेंद्र कुमार गुप्ता (शांति नगर जशपुर) ने बीते कुछ दिनों पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसके घर एक अज्ञात व्यक्ति मोबाइल फोन चोरी करके ले गया था. पुलिस ने केस को सुझाने के लिए फोन ट्रेसिंग का सहारा लेते हुए जांच शुरू की. जांच में पुलिस ने आरोपी मकसूदन राम ग्राम केरसई से (थाना तपकरा) से चोरी गए मोबाइल फोन बरामद किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें: जशपुर : कोरोना से पहाड़ी कोरवा युवक की गई जान, अब तक कुल 6 लोगों की मौत

अन्य घटनाओं में था शामिल

दोनों ही घटनाओं के दोनों आरोपी शातिर चोर है, जिसमें से रोशन भारती पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों को सुलझाते हुए आरोपी मकसूदन राम और रोशन भारती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.