ETV Bharat / state

पत्थलगांव में ट्रक ने महिला को रौंदा, एक की मौत दूसरी घायल - सिविल अस्पताल पत्थलगांव भेजा

truck crushes woman to death in Patthalgaoun जशपुर जिले के पत्थलगांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. किलकिलेश्वर धाम में दर्शन कर लौट रही स्कूटी सवार दो महिलाओं को ट्रक ने रौंद दिया. एक महिला की मौत हो गई. वहीं दूसरी गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला को पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही महिलाएं ग्राम पालीडीह निवासी हैं और मितानीन का काम करती हैं.

truck crushes woman to death in Patthalgaoun
पत्थलगांव में ट्रक ने महिला को रौंदा
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 5:28 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव जनपद कार्यालय के सामने हादसा हुआ है. यहां ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक महिला का नाम भूमिका सिदार है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. वह ग्राम पालीडीह की निवासी है. दूसरी घायल महिला गीता यादव को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव भेजा गया है. Patthalgaoun of Jashpur district

कब और कैसे हुआ हादसा: दोनों महिलाएं स्कूटी नंबर CG 13UD 7213 में किलकिला धाम दर्शन कर वापस अपने घर की और लौट रहीं थीं. इंदिरा चौक से महज 100 मीटर की दूरी पर जनपद पंचायत के सामने ट्रक नंबर CG 14MH 9933 के पिछले हिस्से से उनकी स्कूटी टकरा गई. एक महिला ट्रक के चक्के में दब गई. उसकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बढ़ेगा पुलिस का पहरा

नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला: आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर परिजन और स्थानीय नगरवासियों में रोष है. सड़कों पर तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. सड़क किनारे दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगे होने के कारण जाम की स्थिति भी बनती है.

जशपुर: पत्थलगांव जनपद कार्यालय के सामने हादसा हुआ है. यहां ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को कुचल दिया. इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक महिला का नाम भूमिका सिदार है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. वह ग्राम पालीडीह की निवासी है. दूसरी घायल महिला गीता यादव को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव भेजा गया है. Patthalgaoun of Jashpur district

कब और कैसे हुआ हादसा: दोनों महिलाएं स्कूटी नंबर CG 13UD 7213 में किलकिला धाम दर्शन कर वापस अपने घर की और लौट रहीं थीं. इंदिरा चौक से महज 100 मीटर की दूरी पर जनपद पंचायत के सामने ट्रक नंबर CG 14MH 9933 के पिछले हिस्से से उनकी स्कूटी टकरा गई. एक महिला ट्रक के चक्के में दब गई. उसकी वहीं मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बढ़ेगा पुलिस का पहरा

नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला: आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर परिजन और स्थानीय नगरवासियों में रोष है. सड़कों पर तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. सड़क किनारे दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लगे होने के कारण जाम की स्थिति भी बनती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.