ETV Bharat / state

मतातंरण के विरोध में जनजातीय सुरक्षा मंच ने जशपुर में निकाली रैली - आदिवासियों को बिना कारण जेल में भेजा जा रहा

नारायणपुर में हिंदू समाज और पुलिस बल पर किये गए हमले के विरोध में जनजातीय सुरक्षा मंच ने शुक्रवार को जशपुर में रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion जहां उन्होंने राज्यपाल के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.jaspur news update पूर्व मंत्री और जनजातीय सुरक्षा मंच प्रमुख गणेश राम भगत ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.

Tribal Security Forum rally against conversion
जनजातीय सुरक्षा मंच की रैली
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:30 PM IST

जशपुर: इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने मतांतरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की. रैली की शुरूआत शहर के बांकी टोली में स्थित जनजातीय सुरक्षा मंच के मुख्यालय से हुई. मतांतरण और मतांतरितों की गुंडागर्दी के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली बांकी टोली से भागलपुर चौक,रणजीता स्टेडियम चौक होते हुए,कलेक्टर कार्यालय पहुंची.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion यहां मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.



जनजातीय सुरक्षा मंच की रैली : ज्ञापन में जनजातीय सुरक्षा मंच ने एड़का में हिंदूओं और पुलिस पर किये गए हमले की निंदा करते हुए. तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर,आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इतना ही नहीं मंच ने जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सिलसिलेवार हो रही मतातंरण की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए भूपेश बघेल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion जनजातीय सुरक्षा मंच ने बस्तर के साथ बीते दिनों जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार गांव में चंगाई सभा का आयोजन कर मतातंरण का प्रयास करने की घटना पर भी नाराजगी जताई है. मंच का कहना है कि सामरबार,हिंदू समाज के संत गहिरा गुरू की तपो भूमि है.jaspur news update इस क्षेत्र में चंगाईसभा और मतातंरण की कोशिश करने जैसी घटना कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.



"राज्य सरकार को बर्खास्त किए जाने का मांग": पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने नारायणपुर घटना की निंदा करते हुवे घटना के पीछे सरकार की विफलता को बताया. भगत ने कहा कि "छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के नारायणपुर में 1 जनवरी को शांतिपूर्वक बैठकर चर्चा कर रहे हिन्दू आदिवासियों के ऊपर 200 से भी अधिक ईसाई मिशनरीयों ने हथियारों से लैस होकर हमला किया.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला करने वाले ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई.jaspur news update नारायणपुर के हिन्दू आदिवासियों के विवाद झूठा रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें फर्जी मामला बनाकर जेल दाखिल करने के संबंध में राष्ट्रीय एजेंसी से जांच कर प्रदेश में बढ़ते धर्मान्तरण को लेकर राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें: जसपुर की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग, एक की मौत, दो झुलसे, 9 घंटे बाद पाया काबू

"निर्दोष आदिवासियों को बिना कारण जेल में भेजा जा रहा": गणेश राम भगत ने आगे कहा कि "बस्तर आज जल रहा है. जहां निर्दोष आदिवासी को बिना कारण जेल में भेजा जा रहा है. प्रदेश की भूपेश सरकार में आदिवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आदिवासी जिस दिन समाप्त होगा उस दिन नक्सलवाद और आतंकवाद किसी को नहीं छोड़ेगा.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion भूपेश सरकार पूरे प्रदेश को मिशनरी बनाने में जुटी है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.jaspur news update जनजातीय सुरक्षा मंच इसका पुरजोर विरोध करते हुवे देश भर में आंदोलन करेगी."

जशपुर: इस दौरान मंच के कार्यकर्ताओं ने मतांतरण के विरोध में जमकर नारेबाजी की. रैली की शुरूआत शहर के बांकी टोली में स्थित जनजातीय सुरक्षा मंच के मुख्यालय से हुई. मतांतरण और मतांतरितों की गुंडागर्दी के विरोध में नारेबाजी करते हुए रैली बांकी टोली से भागलपुर चौक,रणजीता स्टेडियम चौक होते हुए,कलेक्टर कार्यालय पहुंची.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion यहां मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर को ज्ञापन सौंपा.



जनजातीय सुरक्षा मंच की रैली : ज्ञापन में जनजातीय सुरक्षा मंच ने एड़का में हिंदूओं और पुलिस पर किये गए हमले की निंदा करते हुए. तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर,आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इतना ही नहीं मंच ने जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सिलसिलेवार हो रही मतातंरण की घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए भूपेश बघेल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion जनजातीय सुरक्षा मंच ने बस्तर के साथ बीते दिनों जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के सामरबार गांव में चंगाई सभा का आयोजन कर मतातंरण का प्रयास करने की घटना पर भी नाराजगी जताई है. मंच का कहना है कि सामरबार,हिंदू समाज के संत गहिरा गुरू की तपो भूमि है.jaspur news update इस क्षेत्र में चंगाईसभा और मतातंरण की कोशिश करने जैसी घटना कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.



"राज्य सरकार को बर्खास्त किए जाने का मांग": पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने नारायणपुर घटना की निंदा करते हुवे घटना के पीछे सरकार की विफलता को बताया. भगत ने कहा कि "छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर संभाग के नारायणपुर में 1 जनवरी को शांतिपूर्वक बैठकर चर्चा कर रहे हिन्दू आदिवासियों के ऊपर 200 से भी अधिक ईसाई मिशनरीयों ने हथियारों से लैस होकर हमला किया.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion स्थानीय पुलिस अधिकारियों पर भी जानलेवा हमला करने वाले ईसाई मिशनरियों के विरुद्ध राज्य सरकार के द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई.jaspur news update नारायणपुर के हिन्दू आदिवासियों के विवाद झूठा रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें फर्जी मामला बनाकर जेल दाखिल करने के संबंध में राष्ट्रीय एजेंसी से जांच कर प्रदेश में बढ़ते धर्मान्तरण को लेकर राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए."

यह भी पढ़ें: जसपुर की श्री शानदार इंडस्ट्रीज में लगी भीषण आग, एक की मौत, दो झुलसे, 9 घंटे बाद पाया काबू

"निर्दोष आदिवासियों को बिना कारण जेल में भेजा जा रहा": गणेश राम भगत ने आगे कहा कि "बस्तर आज जल रहा है. जहां निर्दोष आदिवासी को बिना कारण जेल में भेजा जा रहा है. प्रदेश की भूपेश सरकार में आदिवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. आदिवासी जिस दिन समाप्त होगा उस दिन नक्सलवाद और आतंकवाद किसी को नहीं छोड़ेगा.Tribal Security Forum rally in Jashpur against conversion भूपेश सरकार पूरे प्रदेश को मिशनरी बनाने में जुटी है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.jaspur news update जनजातीय सुरक्षा मंच इसका पुरजोर विरोध करते हुवे देश भर में आंदोलन करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.