ETV Bharat / state

जशपुर में 18+ लोगों के वैक्सीनेशन ने पकड़ी तेजी, करीब 4 हजार लोगों को लगा टीका - covid vaccination in jashpur

जशपुर में सोमवार से 18+ लोगों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाना शुरू कर दिया गया है. जशपुर शहर में तीन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.

third fase of covid vaccination in jashpur
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 10, 2021, 9:59 PM IST

Updated : May 11, 2021, 1:33 PM IST

जशपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच टीकाकरण में तेजी लाई गई है. जशपुर जिले में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड धारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के साथ टीका लगाया जा रहा है. जिले में 18 प्लस वाले करीब 4 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

18+ लोगों का वैक्सीनेशन

जिले में लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. सोमवार से 18+ लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाना शुरू कर दिया गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया टीका लगाने के लिए जशपुर शहर में तीन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण की शुरुआत सोमवार से कर दी गई है.

कुल 3964 लोगों को लगा टीका

अबतक अंत्योदय कार्ड धारियों में 2173 लोगों को टीका लग चुका है. बीपीएल कार्ड धारी 738 और एपीएल कार्ड धारियों में 1053 लोगों ने कोरोना का टीका जिले में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के कुल 3964 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी

फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण सोमवार से शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य शासन से मिली गाइडलाइन के मुताबिक 19 वर्ग के लोगों को नए फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल किया गया है. जिसके तहत पत्रकार, सब्जी बेचने वाले, पीडीएस दुकान संचालकों, बस चालकों, ग्राम पंचायत के सचिव, कोटवार सहित कुल 19 वर्ग के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.

जिले में 5 हजार 3 सौ 44 एक्टिव केस

आंकड़ों के मुताबिक जिले में रविवार को 390 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही 428 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया था. जिले में अब तक कुल 18740 लोग कोरोना संक्रमित में मिले हैं. जिनमें से 13258 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 5344 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. जिले में अबतक कुल 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

जशपुर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच टीकाकरण में तेजी लाई गई है. जशपुर जिले में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस दौरान अंत्योदय, बीपीएल, एपीएल राशन कार्ड धारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्राथमिकता के साथ टीका लगाया जा रहा है. जिले में 18 प्लस वाले करीब 4 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

18+ लोगों का वैक्सीनेशन

जिले में लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. सोमवार से 18+ लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगाना शुरू कर दिया गया है. जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आरएस पैकरा ने बताया टीका लगाने के लिए जशपुर शहर में तीन जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी टीकाकरण की शुरुआत सोमवार से कर दी गई है.

कुल 3964 लोगों को लगा टीका

अबतक अंत्योदय कार्ड धारियों में 2173 लोगों को टीका लग चुका है. बीपीएल कार्ड धारी 738 और एपीएल कार्ड धारियों में 1053 लोगों ने कोरोना का टीका जिले में लगाया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के कुल 3964 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है.

छत्तीसगढ़ में 6 दिनों में 9 फीसदी तक पॉजिटिविटी रेट कम हुई, रिकवरी बढ़ी

फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी टीकाकरण सोमवार से शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य शासन से मिली गाइडलाइन के मुताबिक 19 वर्ग के लोगों को नए फ्रंटलाइन वर्कर्स में शामिल किया गया है. जिसके तहत पत्रकार, सब्जी बेचने वाले, पीडीएस दुकान संचालकों, बस चालकों, ग्राम पंचायत के सचिव, कोटवार सहित कुल 19 वर्ग के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.

जिले में 5 हजार 3 सौ 44 एक्टिव केस

आंकड़ों के मुताबिक जिले में रविवार को 390 कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई थी. वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी. साथ ही 428 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया था. जिले में अब तक कुल 18740 लोग कोरोना संक्रमित में मिले हैं. जिनमें से 13258 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 5344 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. जिले में अबतक कुल 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

Last Updated : May 11, 2021, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.