जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा जिले के तुस्मा अंग्रेजी शराब दुकान में चोरों ने नगद और शराब की पेटी चोरी किया है. यह घटना गुरुवार की देर रात की है. शिवरीनारायण पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: महासमुंद पुलिस ने सुलझा ली डबल मर्डर की गुत्थी
लॉकर में रखे नगद की चोरी नहीं हुई: वहीं शासकीय शराब दुकान में हुई चोरी की घटना की सूचना वहां मौजूद चौकीदार को सुबह पता चला. चौकीदार ने सुपरवाइजर को सूचना दी और सुपरवाइजर ने मौके पहुंच कर शिवरीनारायण पुलिस की घटना की सूचना दी. सुपरवाइजर के मुताबिक, आरोपियों ने सेंधमारी कर 10 हजार रुपए के शराब और 5 हजार रुपए नगद की चोरी की है. दुकान में एक दिन पहले का बिक्री के 76 हजार रुपए भी लॉकर में रखे थे. लॉकर खुलने के बाद ही जिसकी चोरी नहीं हो पाई.
डॉग स्क्वायड की टीम खाली हाथ लौटा: विदेशी शराब दुकान में चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची. आरोपी की तलाशी के लिए कोशिश किया, लेकिन रात भर हुए बारिश के कारण डॉग स्क्वायड को सफलता नहीं मिली और खाली लौटना पड़ा. तुस्मां शराब दुकान में सेंधमारी की घटना से शराब दुकानों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है. शासन ने विदेशी और देशी मदिरा दुकानों की सुरक्षा के लिए चौकीदार की नियुक्ति की है, लेकिन चौकीदार का इस तरह की लापरवाही संदेह की ओर इशारा कर रहा है.