जशपुर: सरगुजा कमिश्नर जिनेविवा किण्डो ने बगीचा विकासखंड के एसडीएम कार्यालय में शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे मिशन कौतूहल के माॅडल का अवलोकन किया. शिक्षकों ने माॅडल के माध्यम से बच्चों को प्रयोग विधि से पढ़ाने की विधि की जानकारी दी. कमिश्नर जिनेविवा किण्डो ने जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के शिक्षकों, बगीचा एसडीएम रोहित व्यास के सार्थक पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों को शिक्षा से जोडे़ रखने के लिए मिशन कौतूहल का माॅडल आकर्षक और अच्छी पहल है.
पढ़ें: जशपुर में जल्द मिलेगी डायलिसिस की सुविधा, मरीजों को होगा फायदा
कमिश्नर जिनेविवा किण्डो ने सरगुजा संभाग के अन्य स्कूल में भी ऐसे माॅडल का प्रयोग करने पर जोर दिया और शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. मिशन कौतूहल का उद्देश्य है कि बच्चे रटंत पद्धति से हटकर, अनुपयोगी और बेकार पड़ी वस्तुओं से प्रयोगात्मक शिक्षा के नए आयाम गढ़े. बगीचा में एजुकेशन विभाग द्वारा शिक्षा का अलख जगाये रखने अच्छे और नए प्रयास करते आ रहे हैं. ब्लॉक भर में संचालित मोहल्ला क्लास, लाउडस्पीकर क्लास और हारमोनियम क्लास इसके अच्छे उदाहरण हैं.
क्या है मिशन कौतूहल
बाल केन्द्रित शिक्षण द्वारा बालक को सीखने के पर्याप्त आवसर प्रदान करना, गतिविधि आधारित शिक्षण द्वारा शिक्षण-अधिगम को रूचिकर और आनंददायी बनाना, ज्ञान को स्थायी और प्रभावी बनाते हुए प्राथमिक शिक्षा की नींव मजबूत करना, बच्चों में सृजनात्मकता और मौलिक चिंतन का विकास करना, बच्चों के स्तर के अनुरूप शिक्षण योजना अनुसार शिक्षण कार्य करते हुए शैक्षणिक प्रगति लाना, छात्रों में संज्ञानात्मक और व्यक्तित्व विकास के अवसर प्रदान करना, बालक के गुणात्मक विकास के साथ-साथ नामांकन और ठहराव में वृद्धि करना, बच्चों की प्रगति को अभिभावकों के साथ साझा करना, बेकार और अनुपयोगी वस्तुओं के प्रयोग से बच्चों को अध्यापन कराना. ये सभी मिशन कौतूहल का हिस्सा है. इन सभी प्रयासों से बगीचा शिक्षा विभाग मिशन कौतूहल को सफल बनाने व्यापक तैयारी कर रही है.