ETV Bharat / state

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के स्टूडेंट्स ने जेईई मैन्स परीक्षा में लहराया परचम

जशपुर जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 36 छात्र छात्राओं ने माह जून 2022 में आयोजित जेईई मेन्स (Joint Entrance Examination) की परीक्षा क्वालीफाई की है. संकल्प शिक्षण संस्थान से जून 2022 में आयोजित जेईई मेन्स की परीक्षा में कुल 69 बच्चे बैठे थे, जिसमें से 36 बच्चों ने क्वालिफाई किया है.

SaSankalp Shikshan Sansthan Jashpur nkalp Shikshan Sansthan Jashpur
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 7:08 PM IST

जशपुर: संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शिक्षकों ने जेईई परीक्षा की तैयारी वर्चुअल क्लास के माध्यम से कराई थी. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के बच्चों को 45 दिवसीय क्रैश कोर्स में शामिल किया गया था. जिसमें से कई बच्चों ने जेईई परीक्षा क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के 10 बच्चों को भी संकल्प के शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई गई थी, जिसमें से 5 बच्चे सफल रहे. कुल 36 बच्चों ने क्वालिफाई किया है, इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के 7, अनुसूचित जनजाति के 26 और अनुसूचित जाति के 3 बच्चे शामिल हैं.

सफल स्टूडेंट्स के नाम: मिथलेश्वरी, सरभु राम, गुलाम रब्बानी, नितेश कुमार यादव, यशवन्त कुमार, मो. तौसिफ अंसारी, पदमा यादव, ज्योति यादव, लोकेश भगत, कुणाल यादव, ओमरानी कश्यप, ईश्वर चौहान, रितेश भगत, मंजुशा एक्का, समीर कुमार तिर्की, प्रमोद कुमार, निशांत कुजूर, मेघारानी लकड़ा, जुगूल राम, मीरा सिदार, खुश्बु राठिया, अंशु केरकेट्टा, भारती लहरे, कमला पैंकरा, देवेश साय, दिपशिखा तिर्की, अश्विनी भगत, लतिका भगत, आराधना, श्रवण कुमार, अर्जुन विशाल, नेहा बड़ा, योगेश कुमार सिदार, शोभित लकड़ा, संजना पैंकरा, सुलेमान लकड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है.

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता के मुताबिक जिन विद्यर्थियों ने जेईई मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है, उन्हें भी एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा कराई जाएगी. ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से सम्पर्क कर सकते हैं. एडवांस की विशेष कक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होगी. एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होनी है. इसके लिए पंजीयन 8 अगस्त से 11 अगस्त 2022 तक किया जाएगा. सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट लिया जाएगा.

जशपुर: संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के शिक्षकों ने जेईई परीक्षा की तैयारी वर्चुअल क्लास के माध्यम से कराई थी. संकल्प से बाहर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों के बच्चों को 45 दिवसीय क्रैश कोर्स में शामिल किया गया था. जिसमें से कई बच्चों ने जेईई परीक्षा क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के 10 बच्चों को भी संकल्प के शिक्षकों द्वारा तैयारी कराई गई थी, जिसमें से 5 बच्चे सफल रहे. कुल 36 बच्चों ने क्वालिफाई किया है, इसमें अन्य पिछड़ा वर्ग के 7, अनुसूचित जनजाति के 26 और अनुसूचित जाति के 3 बच्चे शामिल हैं.

सफल स्टूडेंट्स के नाम: मिथलेश्वरी, सरभु राम, गुलाम रब्बानी, नितेश कुमार यादव, यशवन्त कुमार, मो. तौसिफ अंसारी, पदमा यादव, ज्योति यादव, लोकेश भगत, कुणाल यादव, ओमरानी कश्यप, ईश्वर चौहान, रितेश भगत, मंजुशा एक्का, समीर कुमार तिर्की, प्रमोद कुमार, निशांत कुजूर, मेघारानी लकड़ा, जुगूल राम, मीरा सिदार, खुश्बु राठिया, अंशु केरकेट्टा, भारती लहरे, कमला पैंकरा, देवेश साय, दिपशिखा तिर्की, अश्विनी भगत, लतिका भगत, आराधना, श्रवण कुमार, अर्जुन विशाल, नेहा बड़ा, योगेश कुमार सिदार, शोभित लकड़ा, संजना पैंकरा, सुलेमान लकड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जेईई की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है.

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता के मुताबिक जिन विद्यर्थियों ने जेईई मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है, उन्हें भी एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा कराई जाएगी. ऐसे विद्यार्थी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से सम्पर्क कर सकते हैं. एडवांस की विशेष कक्षाएं 12 अगस्त से शुरू होगी. एडवांस की परीक्षा 28 अगस्त को होनी है. इसके लिए पंजीयन 8 अगस्त से 11 अगस्त 2022 तक किया जाएगा. सभी बच्चों का परीक्षा से पहले दो बार टेस्ट लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.