ETV Bharat / state

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, प्राचार्य की छात्रों ने की पिटाई - प्राचार्य मनोज सोनी की पिटाई

जशपुर के डोडकचौरा में छात्रों ने प्राचार्य की पिटाई कर दी. छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रयास आवासीय विद्यालय में देर रात प्राचार्य ने छेड़छाड़ की. इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य की पिटाई की. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

students-beaten-up-by-principal-for-molesting-a-minor-girl-in-jashpur
प्राचार्य की छात्रों ने की पिटाई
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:04 PM IST

जशपुर: डोडकचौरा स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसी को लेकर छात्रों ने देर रात प्राचार्य की पिटाई कर दी. छात्रा का आरोप है कि प्राचार्य मनोज सोनी छेड़छाड़ की. छात्रा को देर रात अपने कक्ष में ले जाने की कोशिश की.

घर में लगे फूल को तोड़ने पर डॉक्टर ने की मासूम की पिटाई !

छात्रा ने बताया कि प्राचार्य मनोज सोनी जबरदस्ती छेड़छेड़ा की. इसके बाद छात्रा ने शोर मचाया. शोर सुनते ही हॉस्टल के छात्र-छात्रा एकत्र हो गए. पीड़ित छात्रा की आपबीती सुनकर भड़क गए. उन्होंने प्राचार्य पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्राचार्य ने बचने के लिए उस स्कूल की चारदीवारी फांद कर भागने की कोशिश की. छात्रों ने प्राचार्य को पकड़कर जमकर पीटा.

युवती ने की मनचलों की पिटाई, देखें वीडियो

आला अधिकारी मीडिया से बात करने में कतरा रहे

प्राचार्य को छात्रों ने रंगोली ढाबा के पास भी पिटाई की. हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया. जिले के आला अधिकारी मीडिया से बात करने से दिनभर कतराते रहे.

आरोप झूठे
मामले में प्राचार्य मनोज सोनी का कहना है कि ऑनलाइन क्लास खत्म होने पर छात्र-छात्राओं को मोबाइल जमा करने को कहा गया था. मोबाइल मांगने जाने से भड़के छात्रों ने पहले चपरासी पर हमला किया. उसके बाद छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया. इसके बाद मुझसे मारपीट की. मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं.

जांच चल रही है
कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मोबाइल जमा करने को लेकर बच्चों और चपरासी के बीच हुए विवाद के बाद यह घटना हुई है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: डोडकचौरा स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसी को लेकर छात्रों ने देर रात प्राचार्य की पिटाई कर दी. छात्रा का आरोप है कि प्राचार्य मनोज सोनी छेड़छाड़ की. छात्रा को देर रात अपने कक्ष में ले जाने की कोशिश की.

घर में लगे फूल को तोड़ने पर डॉक्टर ने की मासूम की पिटाई !

छात्रा ने बताया कि प्राचार्य मनोज सोनी जबरदस्ती छेड़छेड़ा की. इसके बाद छात्रा ने शोर मचाया. शोर सुनते ही हॉस्टल के छात्र-छात्रा एकत्र हो गए. पीड़ित छात्रा की आपबीती सुनकर भड़क गए. उन्होंने प्राचार्य पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्राचार्य ने बचने के लिए उस स्कूल की चारदीवारी फांद कर भागने की कोशिश की. छात्रों ने प्राचार्य को पकड़कर जमकर पीटा.

युवती ने की मनचलों की पिटाई, देखें वीडियो

आला अधिकारी मीडिया से बात करने में कतरा रहे

प्राचार्य को छात्रों ने रंगोली ढाबा के पास भी पिटाई की. हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया. जिले के आला अधिकारी मीडिया से बात करने से दिनभर कतराते रहे.

आरोप झूठे
मामले में प्राचार्य मनोज सोनी का कहना है कि ऑनलाइन क्लास खत्म होने पर छात्र-छात्राओं को मोबाइल जमा करने को कहा गया था. मोबाइल मांगने जाने से भड़के छात्रों ने पहले चपरासी पर हमला किया. उसके बाद छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया. इसके बाद मुझसे मारपीट की. मुझ पर लगाए गए सारे आरोप गलत हैं.

जांच चल रही है
कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि मोबाइल जमा करने को लेकर बच्चों और चपरासी के बीच हुए विवाद के बाद यह घटना हुई है. मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.