जशपुर: फरसाबहार तहसील के कोनपारा मंडी में एसडीएम ने 15 क्विंटल अवैध धान जब्त किया है. जानकारी के अनुसार, बाबूसाजबहार गांव का एक किसान बहरा मंडी में 15 क्विंटल अवैध धान खपाने आया था, लेकिन इसी बीच एसडीएम के निरीक्षण के दौरान मामले का खुलासा हुआ.
फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू ने बताया कि वह मंडी के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान ग्राम बाबूसाजबहार का रहने वाला अनिल बेहरा नाम का एक किसान कोनपारा मंडी में 15 बोरी धान बेचने आया था. एसडीएम ने किसान अनिल बेहरा से पूछताछ की. संदेह के आधार पर जब एसडीएम ने धान के कागजात और ऑनलाइन रिकॉर्ड को मिलाया, तो अवैध धान का मामला सामने आया. फरसाबहार एसडीएम चेतन साहू ने बताया कि कोनपारा मंडी में पहुंचे अवैध धान को जब्त कर लिया गया है. साथ ही मामले में केस तैयार कर फाइल कलेक्टर को भेजी जा चुकी है.
जशपुर: तय समय पर बारदानों का उठाव नहीं करने पर होगी कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर
4 बार हो चुका है अब तक धान जब्त
1 दिसंबर से धान खरीदी प्रक्रिया शुरू होने के बाद जिले में अवैध धान जब्त होने का यह चौथा मामला है. इससे पहले जशपुर और लोदाम के बीच अवैध धान से लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था. इसके कुछ ही दिनों के बाद फरसाबहार मंडी में लाए जा रहे अवैध धान को जब्त किया गया था. वहीं अवैध धान को उपार्जन केन्द्रों में खपाने का सबसे बड़ा मामला जिले के कोतबा उपार्जन केन्द्र में उजागर हुआ था. यहां फर्जी ऋण पुस्तिका और आधार कार्ड से पंजीयन कराकर 80 क्विंटल धान बेचने का प्रयास करते हुए आरोपी छबील यादव को कोतबा पुलिस ने गिरफ्तार किया.