ETV Bharat / state

जशपुर: धान खरीदी में गड़बड़ी, प्रति बोरी 700 ग्राम ज्यादा खरीदा जा रहा है धान

जिले में धान खरीदी के दौरान बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. केंद्रों में प्रति बोरी 6 से 7 सौ ग्राम तक ज्यादा धान लिया जा रहा है.

SDM conducted surprise inspection at Paddy Procurement Center in Jashpur
धान खरीदी में गड़बड़ी
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 8:10 PM IST

जशपुर: जिले के मनोरा जनपद के धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. केंद्र में किसानों का धान खरीदने के दौरान प्रति बोरे में 600 से 700 ग्राम धान ज्यादा लिया जा रहा था. जिससे किसानों समेत प्रशासन को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत ने धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

धान खरीदी में गड़बड़ी

SDM ने धान खरीदी केंद्र में लगे इलेक्ट्रॉनिक नाप तोल मशीन का निरिक्षण किया तो पाया कि किसानों से मंडी में खरीदे जा रहे धान में प्रति बोरा 700 ग्राम ज्यादा लिया जा रहा है.

SDM conducted surprise inspection at Paddy Procurement Center in Jashpur
धान खरीदी में गड़बड़ी

प्रति बोरी में 700 ग्राम तक ज्यादा धान लेने की शिकायत
SDM ने बताया कि धान खरीदी के लिए शासन का स्पष्ट आदेश है कि बारदाना सहित किसानों से खरीदे जाने वाले धान का कुल वजन 40 किलो 600 ग्राम से ज्यादा नहीं होनाा चाहिए. लेकिन मनोरा के धान खरीदी केंद्र में 41 किलो 700 ग्राम तक का धान लिया जा रहा था. इस तरह इस केंद्र में किसानों से प्रति बोरी 600 से 700 ग्राम ज्यादा धान लिया जा रहा था.

SDM conducted surprise inspection at Paddy Procurement Center in Jashpur
धान खरीदी में गड़बड़ी

केंद्र में अब तक 5 हजार क्विंटल धान की हुई खरीदी
SDM ने बताया कि 'एक बोरी के हिसाब से धान की यह मात्रा कम लग सकती है. लेकिन एक क्विंटल में यही मात्रा एक किलो और एक ट्रैक्टर धान में डेढ़ से 2 क्विंटल तक हो जाता है. ऐसे में 25 हजार क्विंटल से ज्यादा खरीदी करने वाले इस केंद्र में अब तक किसानों से 5 हजार क्विंटल धान खरीदा जा चुका है'.

मामले में की जाएगी कार्रवाई
बहरहाल धान खरीदी केंद्र में हो रहे इस घोटाले का समय रहते प्रशासन ने भंडाफोड़ कर दिया. वहीं मामले में SDM दशरथ राजपूत ने पंचनामा की कार्रवाई कर मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने की बात कही है. उनके निर्देश के मुताबिक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

SDM conducted surprise inspection at Paddy Procurement Center in Jashpur
निरीक्षण करते एसडीएम

जशपुर: जिले के मनोरा जनपद के धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. केंद्र में किसानों का धान खरीदने के दौरान प्रति बोरे में 600 से 700 ग्राम धान ज्यादा लिया जा रहा था. जिससे किसानों समेत प्रशासन को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत ने धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया.

धान खरीदी में गड़बड़ी

SDM ने धान खरीदी केंद्र में लगे इलेक्ट्रॉनिक नाप तोल मशीन का निरिक्षण किया तो पाया कि किसानों से मंडी में खरीदे जा रहे धान में प्रति बोरा 700 ग्राम ज्यादा लिया जा रहा है.

SDM conducted surprise inspection at Paddy Procurement Center in Jashpur
धान खरीदी में गड़बड़ी

प्रति बोरी में 700 ग्राम तक ज्यादा धान लेने की शिकायत
SDM ने बताया कि धान खरीदी के लिए शासन का स्पष्ट आदेश है कि बारदाना सहित किसानों से खरीदे जाने वाले धान का कुल वजन 40 किलो 600 ग्राम से ज्यादा नहीं होनाा चाहिए. लेकिन मनोरा के धान खरीदी केंद्र में 41 किलो 700 ग्राम तक का धान लिया जा रहा था. इस तरह इस केंद्र में किसानों से प्रति बोरी 600 से 700 ग्राम ज्यादा धान लिया जा रहा था.

SDM conducted surprise inspection at Paddy Procurement Center in Jashpur
धान खरीदी में गड़बड़ी

केंद्र में अब तक 5 हजार क्विंटल धान की हुई खरीदी
SDM ने बताया कि 'एक बोरी के हिसाब से धान की यह मात्रा कम लग सकती है. लेकिन एक क्विंटल में यही मात्रा एक किलो और एक ट्रैक्टर धान में डेढ़ से 2 क्विंटल तक हो जाता है. ऐसे में 25 हजार क्विंटल से ज्यादा खरीदी करने वाले इस केंद्र में अब तक किसानों से 5 हजार क्विंटल धान खरीदा जा चुका है'.

मामले में की जाएगी कार्रवाई
बहरहाल धान खरीदी केंद्र में हो रहे इस घोटाले का समय रहते प्रशासन ने भंडाफोड़ कर दिया. वहीं मामले में SDM दशरथ राजपूत ने पंचनामा की कार्रवाई कर मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने की बात कही है. उनके निर्देश के मुताबिक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

SDM conducted surprise inspection at Paddy Procurement Center in Jashpur
निरीक्षण करते एसडीएम
Intro:जशपुर जिले के मनोरा जनपद के धान खरीदी केंद्र में खरीदी प्रक्रीया में बडी गड़बड़ी उजागर हुई है, केंद्र में किसानों का धान खरीदने के दौरान प्रति बोरे में 600 से 700 ग्राम धान अधिक लिया जा रहा था, जिससे किसानों समेत प्रशासन को भी लाखों का चुना लगाया जा रहा था, मामले का खुलासा तब हुआ जब जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत ने धान खरीदी केंद्र की जांच की।


Body:दरअसल धान घोटाला का यह मामला जिले के मनोरा धान खरीदी केन्द्र का है जहाँ एसडीएम दशरथ राजपूत निरीक्षण के लिए अचानक पहुँच गए, धान खरीदी केंद्र में लगे इलेक्ट्रॉनिक नाप तोल मशीन का निरिक्षण किया तो पाया कि किसानों द्वारा मंडी में खरीदे जा रहे धान में प्रति बोरा 700 सो ग्राम ज्यादा लिया जा रहा है,

मामले के संबंध में जानकारी देते हुए दशरथ राजपूत ने बताया कि धान खरीदी के लिए शासन का स्पष्ट आदेश है कि बारदाना सहित किसानों से खरीदे जाने वाले धान का कुल वजन 40 किलो 600 ग्राम से अधिक नहीं हो चाहिए। लेकिन मनोरा के धान खरीदी केंद्र में 41 किलो 700 ग्राम तक लिया जा रहा था। इस तरह इस केन्द्र में किसानों से प्रति बोरी 6 से 7 सौ ग्राम अधिक धान लिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक बोरी के हिसाब से धान की यह मात्रा कम लग सकती है। लेकिन एक क्विंटल में यही मात्रा एक किलो और एक ट्रैक्टर धान खरीदी में डेढ से 2 क्विंटल तक हो जाता है। ऐसे में 25 हजार क्विंटल से अधिक खरीदी करने वाले इस केंद्र में अब तक किसानों से 5 हजार क्विंटल धान धान लिया जा चुका है।

Conclusion:बहरहाल धान खरीदी केंद्र में हो रहे इस घोटले का समय रहते प्रशासन ने भंडाफोड़ कर दिया, वहीं मामले में एसडीएम दशरथ राजपूत द्वारा पंचनामा की कार्रवाई करवा कर मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को दी जाएगी। उनके निर्देश के मुताबिक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बाइट दशरथ राजपूत, एसडीएम,जशपुर


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.