जशपुर: जिले के मनोरा जनपद के धान खरीदी केंद्र में बड़ी गड़बड़ी उजागर हुई है. केंद्र में किसानों का धान खरीदने के दौरान प्रति बोरे में 600 से 700 ग्राम धान ज्यादा लिया जा रहा था. जिससे किसानों समेत प्रशासन को भी लाखों का चूना लगाया जा रहा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब जशपुर एसडीएम दशरथ राजपूत ने धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
SDM ने धान खरीदी केंद्र में लगे इलेक्ट्रॉनिक नाप तोल मशीन का निरिक्षण किया तो पाया कि किसानों से मंडी में खरीदे जा रहे धान में प्रति बोरा 700 ग्राम ज्यादा लिया जा रहा है.
प्रति बोरी में 700 ग्राम तक ज्यादा धान लेने की शिकायत
SDM ने बताया कि धान खरीदी के लिए शासन का स्पष्ट आदेश है कि बारदाना सहित किसानों से खरीदे जाने वाले धान का कुल वजन 40 किलो 600 ग्राम से ज्यादा नहीं होनाा चाहिए. लेकिन मनोरा के धान खरीदी केंद्र में 41 किलो 700 ग्राम तक का धान लिया जा रहा था. इस तरह इस केंद्र में किसानों से प्रति बोरी 600 से 700 ग्राम ज्यादा धान लिया जा रहा था.
केंद्र में अब तक 5 हजार क्विंटल धान की हुई खरीदी
SDM ने बताया कि 'एक बोरी के हिसाब से धान की यह मात्रा कम लग सकती है. लेकिन एक क्विंटल में यही मात्रा एक किलो और एक ट्रैक्टर धान में डेढ़ से 2 क्विंटल तक हो जाता है. ऐसे में 25 हजार क्विंटल से ज्यादा खरीदी करने वाले इस केंद्र में अब तक किसानों से 5 हजार क्विंटल धान खरीदा जा चुका है'.
मामले में की जाएगी कार्रवाई
बहरहाल धान खरीदी केंद्र में हो रहे इस घोटाले का समय रहते प्रशासन ने भंडाफोड़ कर दिया. वहीं मामले में SDM दशरथ राजपूत ने पंचनामा की कार्रवाई कर मामले की रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपने की बात कही है. उनके निर्देश के मुताबिक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.