जशपुर: मयाली को अब स्काउट गाइड के एडवेंचर कैंप के नाम से देशभर में पहचान मिलेगी. मयाली छत्तीसगढ़ का पहला पर्यटन स्थल बन गया है. यहां 13 मई से स्काउट गाइड के एडवेंचर कैम्प का आयोजन होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ के स्काउटर गाइडर को ए़डवेंचर कैंप के लिए एमपी के पचमढ़ी जाना पड़ता था. लेकिन अब जशपुर के मयाली कैंप में ही ये सुविधा मिलेगी.
मयाली बनेगा ट्रेनिंग सेंटर: स्काउट के संयुक्त सचिव सरीन राज ने बताया कि "छत्तीसगढ़ में पहली बार स्काउट गाइड का कोई आयोजन हो रहा है. अभी तक छत्तसीगढ़ के स्काउट गाइड को एमपी के पचमढ़ी जाना पड़ता था. लेकिन अब हमने मयाली को चुना है. इसे हम स्काउट गाइड के ट्रेनिंग सेंटर के रूप में बनाएंगे."
232 स्काउट गाइड होंगे शामिल: भारत स्काउट्स गाइडस छत्तीसगढ़ ने राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन 13 से 17 मई 2023 तक जशपुर जिले के मयाली कुनकुरी में आयोजन किया है. शिविर में राज्य भर के 232 स्काउट गाइड के प्रतिभागी भाग लेंगे.
अंतिम चरण में शिविर की तैयारी: संसदीय सचिव यूडी मिंज ने राज्य स्तरीय शिविर की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों और स्काउट के पदाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने बताया कि, पहले दिन बच्चों का आगमन और रजिस्ट्रेशन एवं फ्लैग होस्टिंग होगा. फिर भ्रमण, यातायात के नियमों की जानकारी, स्नेक बाइट के कार्यक्रम, भ्रमण और कैम्प फायर होगा. उसके बाद 14 और 15 मई को मयाली में लैंड बेस और वाटरबेस विभिन्न एडवेंचर कार्यक्रम पार्थसारथी दत्ता के मार्गदर्शन में आयोजित होगा. जिसमें रॉक क्लाइंबिंग, कमांडो नेट, बारमा ब्रिज, जिप लाइन, पेलेंरल रोल और मंकी क्रॉल का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा रोप क्लाइंबिंग, बैलेंसिंग रॉक, बोटिंग, मधेश्वर महादेव की ट्रैकिंग, स्टार गेजिंग का आयोजन किया जाएगा. 16 मई को कैलाश गुफा खुड़िया रानी में भ्रमण और ट्रैकिंग किया जायेगा.