जशपुर: कुनकुरी इलाके में बीते वर्ष स्वयं सहायता समूह के माध्यम से समर्थन मूल्य पर साल बीज खरीदी की गई थी. साल बीज खरीदी के बाद अब तक भुगतान नहीं हो सका है. भुगतान नहीं होने के कारण समूह की महिलाएं परेशान हैं. साल बीज संग्राहक समूह की महिलाओं पर भुगतान के लिए दबाव बना रहे हैं. समूह की महिलाएं परेशान होकर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है.
पढ़ें: धान खरीदी के भुगतान के लिए बुजुर्ग महिला परेशान
स्व सहायता समूह के सचिव मानकी देवी ने बताया ग्रामीणों साल बीज की खरीदी की थी. विभाग से अब तक भुगतान नहीं किया गया है. साल बीज संग्रहक घर का घेराव कर रहे हैं. समिति के लेखापाल अवंती बाई ने कहा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने उनका कॉल रिसीव करना तक बंद कर दिया है. जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण अब वे लोग परेशान हैं.
पढ़ें:जशपुर का ये स्कूल बना तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान
19 क्विंटल से अधिक की हुई खरीदी
डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव ने बताया कि 30 जून तक जिले में संग्रहकों से 18 हजार 148 क्विंटल साल बीज की खरीदी की गई थी. गोदाम में 19,904 क्विंटल साल बीज जमा किया गया है. वन विभाग के गोदाम में पड़े कुल 17 से 56 क्विंटल साल बीज को लेकर पेंच फंस गया है. संग्रहकों को साल बीज का भुगतान नहीं किया गया है.
पत्राचार किया जा रहा
डीएफओ ने बताया साल 1 जुलाई के बाद वन विभाग के पास जमा किया गया है. निर्धारित तिथि के बाद जमा किए गए बीज के भुगतान की अनुमति संघ ने अब तक नहीं दी है. उन्होंने बताया कि बकाया भुगतान के लिए लगातार प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है. सरकार से रकम नहीं मिलने के कारण भुगतान नहीं किया जा सका है.