जशपुर: शहर के बस स्टैंड में धारदार हथियार लेकर लोगों को धमकाने और गाली-गलौज कर घंटों उत्पात मचाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. यह घटना सिटी कोतवाली के आदर्श बस स्टैंड की है.
मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि बस स्टैंड पहुंचा और चाय दुकान वाले से विवाद करना शुरू कर दिया. जब आसपास के लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा.
पढ़े:किसानों के मुद्दे पर 5 नवंबर को सीएम की बड़ी बैठक, प्रदेश के सभी सांसद आमंत्रित
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस स्टैंड से आरोपी सेराज को पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा. वहीं आरोपी को पकड़ते हुए एक पुलिसकर्मी विनोद तिर्की के हाथों में चोट भी लग गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी सेराज को गिरफ्तार कर उसके पास से चापड़ को जब्त कर विभिन्न एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.