जशपुर: बगीचा में एसडीएम मामले में एक बाद एक शिकायतकर्ताओं पर कार्रवाई हो रही है. मामले में तहसीलदार का पहले ही तबादला हो चुका है. बगीचा के राजस्व निरीक्षक का भी तबादला कर दिया गया है. कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक बगीचा कुर्रोग क्षेत्र के आरआई ताराचंद राठौर को पत्थलगांव भेज दिया गया है.
तबादले पर उठ रहे सवाल
बगीचा तहसीलदार टीडी मरकाम, बगीचा के पटवारी और राजस्व निरीक्षकों ने बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजुर के खिलाफ रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. एसडीएम को हटाने की मांग की गई थी. जिसपर कलेक्टर ने एक जांच टीम गठित कर जांच शुरू कर दी थी. जांच के आदेश के बाद से कार्रवाई जारी है. लेकिन कार्रवाई को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं.
दुर्ग में घटा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने की तारीफ
तहसीलदार के बाद आरआई का हुआ तबादला
दरअसल जिस एसडीएम ज्योति बबली कुजूर के विरुद्ध बगीचा जनपद के तहसीलदार, आरआई और पटवारी सहित कुल 30 कर्मचारियों ने शिकायत की थी. उस एसडीएम को बगीचा ब्लॉक से हटा कर जिला मुख्यालय का एसडीएम बनाकर उपकृत कर दिया गया है. जिसके बाद अब शिकायतकर्ताओं के भी ताबड़तोड़ तबादले शुरु हो गए हैं. बगीचा तहसीलदार टीडी मरकाम को सरगुजा संभाग के कमिश्नर के आदेश पर कोरिया बैकुंठपुर भेज दिया गया. अब आरआई ताराचंद राठौर को बगीचा से पत्थलगांव भेज दिया गया है.
सोशल मीडिया पर भी चर्चा तेज
शिकायतकर्ताओं के तबादलों को लेकर सोशल मीडिया में प्रशासन की आलोचना हो रही है. लोग जिला प्रशासन पर तंज कसते दिख रहे हैं. इस बीच सवाल जवाब का सिलसिला भी चल रहा है. लोगों का कहना है कि शिकायत सही पाए जाने पर एसडीएम का तबादला हुआ, लेकिन शिकायतकर्ताओं का तबादला समझ से परे है.