ETV Bharat / state

jail break in jashpur : मर्डर और रेप के विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी - पहले भी भाग चुके हैं कैदी

जशपुर जिला जेल से दो कैदियों की भागने की सूचना है. कैदी कब फरार हुए इस बात की जानकारी जेल प्रबंधन को भी नहीं है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जेल का सायरन बजने पर पुलिस टीम को इस बात की जानकारी दी गई. भागे कैदी हत्या और रेप के केस में विचाराधीन थे.jail break in jashpur

विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
विचाराधीन कैदी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 6:12 PM IST

जशपुर : जिला जेल जशपुर से दीवार कूदकर 2 विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. पुलिस अमला भागे हुए कैदियों की खोज में जुटा है. कैदी जेल से कब भागे अभी इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं मिल पाई है. ना ही ये पता चल पाया है कि यह घटना रात की है या सुबह की. prisoners escaped from Jashpur District Jail

कब हुए कैदी फरार : प्रारम्भिक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और प्रहरी हरकत में दिखने लगे. इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि कैदी जेल से तड़के सुबह फरार हुए होंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों विचाराधीन कैदी हैं.एक 302 और दूसरा 376 का आरोपी है.

कैसे भागे कैदी : मामले में जशपुर जेल सुपरिटेंडेंट मनीष संभाकर ने बताया कि '' जेल के फ्रंट कार्नर से 2 विचाराधीन कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए हैं. जिस ओर से कैदी भागे हैं. वहां की दीवार थोड़ी कम ऊंची है.फरार आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है.जेल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.''

कौन है फरार हुए कैदी : जशपुर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि '' फरार कैदियों में कपिल भगत पिता रामसेवक राम सोगड़ा थाना जशपुर चौकी मनोरा क्षेत्र का निवासी है. जो अपराध क्रमांक 04/21 धारा 363,366(क),376,(3)n,506,34,4,6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी है. जिसका प्रकरण जशपुर न्यायालय में चल रहा है.वहीं दूसरा फरार आरोपी ललित राम पिता बंधा राम सरकरा थाना तुमला का रहने वाला है. जो अपराध क्रमांक 53/22के तहत 302 का आरोपी है. जिसका कुनकुरी एडीजे कोर्ट में मामला लंबित है.''

ये भी पढ़ें- तथाकथित लवजिहाद को लेकर जशपुर में लोगों का आक्रोश

पहले भी भाग चुके हैं कैदी : कोतवाली थाना (kotwali thana) प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि '' जिला जेल से कैदियों के भागने की सूचना मिली है. पुलिस की टीम लगाकर भागे हुए कैदी को रखा जा रहा है.मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि 2008 में जशपुर जिला जेल में जेल ब्रेक की बड़ी वारदात हुई थी. जिसमें 7 कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे.jail break in jashpur

जशपुर : जिला जेल जशपुर से दीवार कूदकर 2 विचाराधीन कैदी फरार हो गए हैं. पुलिस अमला भागे हुए कैदियों की खोज में जुटा है. कैदी जेल से कब भागे अभी इस बात की जानकारी स्पष्ट नहीं मिल पाई है. ना ही ये पता चल पाया है कि यह घटना रात की है या सुबह की. prisoners escaped from Jashpur District Jail

कब हुए कैदी फरार : प्रारम्भिक मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब सवा 7 बजे अचानक जेल का सायरन बजना शुरू हो गया और प्रहरी हरकत में दिखने लगे. इस बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि कैदी जेल से तड़के सुबह फरार हुए होंगे. जानकारी के मुताबिक दोनों विचाराधीन कैदी हैं.एक 302 और दूसरा 376 का आरोपी है.

कैसे भागे कैदी : मामले में जशपुर जेल सुपरिटेंडेंट मनीष संभाकर ने बताया कि '' जेल के फ्रंट कार्नर से 2 विचाराधीन कैदी जेल की दीवार फांदकर फरार हो गए हैं. जिस ओर से कैदी भागे हैं. वहां की दीवार थोड़ी कम ऊंची है.फरार आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है.जेल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.''

कौन है फरार हुए कैदी : जशपुर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया कि '' फरार कैदियों में कपिल भगत पिता रामसेवक राम सोगड़ा थाना जशपुर चौकी मनोरा क्षेत्र का निवासी है. जो अपराध क्रमांक 04/21 धारा 363,366(क),376,(3)n,506,34,4,6 पॉक्सो एक्ट के आरोपी है. जिसका प्रकरण जशपुर न्यायालय में चल रहा है.वहीं दूसरा फरार आरोपी ललित राम पिता बंधा राम सरकरा थाना तुमला का रहने वाला है. जो अपराध क्रमांक 53/22के तहत 302 का आरोपी है. जिसका कुनकुरी एडीजे कोर्ट में मामला लंबित है.''

ये भी पढ़ें- तथाकथित लवजिहाद को लेकर जशपुर में लोगों का आक्रोश

पहले भी भाग चुके हैं कैदी : कोतवाली थाना (kotwali thana) प्रभारी रविशंकर तिवारी ने बताया कि '' जिला जेल से कैदियों के भागने की सूचना मिली है. पुलिस की टीम लगाकर भागे हुए कैदी को रखा जा रहा है.मामले की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि 2008 में जशपुर जिला जेल में जेल ब्रेक की बड़ी वारदात हुई थी. जिसमें 7 कैदी जेल की दीवार फांदकर भाग गए थे.jail break in jashpur

Last Updated : Dec 5, 2022, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.