ETV Bharat / state

Prisoner Beaten In Jashpur Jail: जशपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी से मारपीट, जेल के प्रहरी पर पिटाई का आरोप - कैदी रोशन मिंज

Prisoner Beaten In Jashpur Jail जशपुर जिला जेल में एक प्रहरी पर विचाराधीन कैदी से मारपीट का आरोप लगा है. इस घटना में कैदी बुरी तरह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Prisoner Beaten In Jashpur Jail
जशपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी से मारपीट
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:39 PM IST

जशपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी से मारपीट

जशपुर: जशपुर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी से मारपीट की घटना सामने आई है. कैदी रोशन मिंज हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद था. उससे बुधवार को पिटाई की घटना हुई है. जशपुर जिला जेल में तैनात प्रहरी पर कैदी रौशन मिंज से मारपीट का आरोप लगा है. जशपुर जिला प्रशासन पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

अस्पताल में भर्ती घायल कैदी
अस्पताल में भर्ती घायल कैदी

पिटाई से कैदी बुरी तरह घायल: खबरों के मुताबिक कैदी बुरी तरह घायल है. पिटाई की वजह से वह चल फिर नहीं पा रहा है. इस मामले में जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है. जेल सूत्रों से मिली खबरों को मुताबिक जेल प्रहरी ने कैदी को बुरी तरह लाठी डंडों से मारा है. इस मामले में बंदी की हालत गंभीर बनी हुई है. पहले तो कैदी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि पिटाई से बंदी को काफी चोटें आई है.

"डंडे से मुझे मारे है. जेल प्रहरी ने मुझे मारा है. उठा उठाकर डंडे से मारे है. कमर और पैर में चोट आया है. मुझे जेल आए हुए एक सप्ताह हुआ. दो दिनों तक मुझे पीटा गया. मेरे को ज्यादा मारे है. इस अस्पताल में सुविधा नहीं है"- रोशन मिंज, विचाराधीन कैदी

इस पूरे मसले पर अब जेल प्रबंधन की हवाईयां उड़ी हुई है. जेल प्रबंधन कई तरह के सवालों में घिर गया है. मीडिया में इस केस के बारे में जानकारी आने पर जेल प्रबंधन अब अपना पक्ष रख रहा है.

"एक बंदी के साथ जेल प्रहरी राजेंद्र कुमार ने मारपीट की है. जैसे ही मामला मेरे संज्ञान मं आया. उसके बाद मैंने प्रहरी राजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है. विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है"- मनीष सम्भाकर, जेलर

दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल, लगाए ये आरोप
महासमुंद: विचाराधीन कैदी की मौत, परिवार ने जेल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर सेंट्रल जेल में ब्लेडबाजी

कैदी की मारपीट की घटना पर जेल प्रबंधन जांच की बात भी कह रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में जेल प्रशासन और क्या कार्रवाई करता है.

जशपुर जिला जेल में विचाराधीन कैदी से मारपीट

जशपुर: जशपुर जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी से मारपीट की घटना सामने आई है. कैदी रोशन मिंज हत्या के आरोप में जिला जेल में बंद था. उससे बुधवार को पिटाई की घटना हुई है. जशपुर जिला जेल में तैनात प्रहरी पर कैदी रौशन मिंज से मारपीट का आरोप लगा है. जशपुर जिला प्रशासन पूरी घटना की जांच में जुट गई है.

अस्पताल में भर्ती घायल कैदी
अस्पताल में भर्ती घायल कैदी

पिटाई से कैदी बुरी तरह घायल: खबरों के मुताबिक कैदी बुरी तरह घायल है. पिटाई की वजह से वह चल फिर नहीं पा रहा है. इस मामले में जेल प्रशासन ने जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया है. जेल सूत्रों से मिली खबरों को मुताबिक जेल प्रहरी ने कैदी को बुरी तरह लाठी डंडों से मारा है. इस मामले में बंदी की हालत गंभीर बनी हुई है. पहले तो कैदी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा कि पिटाई से बंदी को काफी चोटें आई है.

"डंडे से मुझे मारे है. जेल प्रहरी ने मुझे मारा है. उठा उठाकर डंडे से मारे है. कमर और पैर में चोट आया है. मुझे जेल आए हुए एक सप्ताह हुआ. दो दिनों तक मुझे पीटा गया. मेरे को ज्यादा मारे है. इस अस्पताल में सुविधा नहीं है"- रोशन मिंज, विचाराधीन कैदी

इस पूरे मसले पर अब जेल प्रबंधन की हवाईयां उड़ी हुई है. जेल प्रबंधन कई तरह के सवालों में घिर गया है. मीडिया में इस केस के बारे में जानकारी आने पर जेल प्रबंधन अब अपना पक्ष रख रहा है.

"एक बंदी के साथ जेल प्रहरी राजेंद्र कुमार ने मारपीट की है. जैसे ही मामला मेरे संज्ञान मं आया. उसके बाद मैंने प्रहरी राजेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है. विचाराधीन कैदी को इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया है"- मनीष सम्भाकर, जेलर

दुर्ग सेंट्रल जेल में कैदी की मौत पर परिजनों ने उठाए सवाल, लगाए ये आरोप
महासमुंद: विचाराधीन कैदी की मौत, परिवार ने जेल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर सेंट्रल जेल में ब्लेडबाजी

कैदी की मारपीट की घटना पर जेल प्रबंधन जांच की बात भी कह रहा है. अब देखना होगा कि इस मामले में जेल प्रशासन और क्या कार्रवाई करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.