जशपुर: डोडका चोरा गांव में एक पुराने बोरवेल के गड्ढे में 1 वर्षीय बच्ची खेलते-खेलते गिर गई. बच्ची बोरवेल में 7 फिट नीचे जा पहुंची थी, जिसके बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और काम शुरू कर दिया. पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए, गड्ढे में गिरी मासूम को जेसीबी की मदद से कुछ ही घंटों में सही सलामत गड्ढे से बाहर निकाल लिया है.
जशपुर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि डोडका चोरा गांव में रहने वाली पिंकी बाई अपनी 1 साल की बच्ची को लेकर जंगल की ओर बकरी चराने के लिए गई हुई थी. शाम को बकरी चराने के दौरान पिंकी बाई अपनी बच्ची नित्या बाई को खेलने के लिए गोद से उतार जमीन पर छोड़ दी थी. बच्ची खेलते-खेलते लाल साय के खेत के पास पहुंच गई. जहां लाल साय ने अपने खेत के पास कुछ दिनों पहले बोर की खुदाई करवाया था. बोर की खुदाई करने के बाद उस गड्ढे को बंद नहीं किया गया था. जिसमें नित्या बाई गिर गई.
पढ़ें : कृषि सुधार कानून: दिवाली से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ला सकती है नया कानून
7 फीट अंदर जाकर गिरी बच्ची
लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि बच्ची गड्ढे में 7 फीट अंदर जाकर फंस गई थी. नित्या के गड्ढे में गिर जाने के बाद जब पिंकी बाई को आसपास में नित्या नहीं दिखी तो वह उसकी पतासाजी करना शुरू कर दी. पतासाजी के दौरान जब गड्ढे के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पिंकी बाई ने तत्काल इसकी सूचना बस्ती के लोगों के साथ पुलिस को भी दी. सूचना पर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुर्वे तत्काल मौके पर पंहुच गए. मौके पर पंहुची पुलिस ने बच्ची को बाहर निकलाने के लिए तत्काल जेसीबी को बुला बच्ची का रेस्क्यू करना शुरू कर दिया. जिसके बाद कुछ ही घंटों में बच्ची को गड्ढे से सही सलामत बाहर निकाल लिया गया. बच्ची को बाहर निकालते ही तत्काल उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ्य है.