जशपुर: पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना को लेकर भीड़भाड़ की स्थिति को नियंत्रिण में रखने के लिए पैदल पेट्रोलिंग की शुरुआत की है. पैदल पेट्रोलिंग के जरिए पुलिस शहर में आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ लोगों को भयमुक्त वातावरण देने की कोशिश कर रही है. ताकि लोग आने वाले त्योहारों को अच्छे से मना सकें.
सिटी कोतवाली पुलिस त्योहारों में कोरोना को लेकर जारी किए गए नियम का कड़ाई से पालन कराने और अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए, पैदल मार्च निकालकर सुबह-शाम पेट्रोलिंग कर रही है. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान पैदल मार्च करते हुए शहर के सभी मुख्य मार्ग, गली-मोहल्ले में निगरानी रख रहे हैं. लोगों से कानून व्यवस्था का विधिवत पालन करने की अपील भी की जा रही है.
पेट्रोलिंग के दौरान लाखों का गांजा जब्त, दीपका पुलिस और CAF की कार्रवाई
मारपीट, लड़ाई-झहड़े और जुआ पर रोक
जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में यह निगरानी शुरू की गई है. शाम से ही सिटी कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे दल बल के साथ सड़कों पर निकले. उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र जशपुर के हर एक क्षेत्र का अवलोकन किया. इस दौरान वाहन चालकों को भी नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई.
अलर्ट मोड पर पुलिस
SDOP राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दिवाली के त्योहार में चोरी, मारपीट, विवाद सहित जुआ जैसे मामले सामने आते हैं. जिसे लेकर पुलिस विशेष रूप से अलर्ट है. कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि तेज रफ्तार वाहन और प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.