जशपुर: जिले की पत्थलगांव पुलिस को सफलता हाथ लगी है. फर्जी आरसी और बीमा बनाकर चोरी की बाइक बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. 3 अपचारी बालकों सहित 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को सरगना से फर्जी आरसी, बीमा सहित 11 मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
पत्थलगांव थाना क्षेत्र से बीते कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. पुलिस इन अभी वारदातों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी. पत्थलगांव एसडीओपी योगेश देवांगन ने खुलासा करते हुए बताया कि लगातार हो रही चोरियों के पीछे मुख्य आरोपी मनोज सिंह का हाथ है. मनोज लाखों के गबन के केस में सजा काट चुका है. आरोपी बच्चों को नशे की लत लगाकार चोरी जैसी वारदात उनके हाथों कराता था. बच्चों का इस्तेमाल करने से किसी का भी शक मनोज पर नहीं जाता था. आरोपी मनोज चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने के लिए फर्जी आरसी और बीमा बनाकर बेचा करता था.
पढ़ें : कोरबा: नकली नोट खपाते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार
11 मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ी पूछताछ की. उसके अन्य 05 साथियों अनमोल सिदार, मिथलेश तिवारी समेत 3 नाबालिक बालकों को अभिरक्षा में लिया गया. उनके पास से चोरी की 11 मोटर साईकिल जब्त की गई. पुलिस ने सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है.