जशपुर: कांसाबेल जनपद क्षेत्र में तीन महीने पहले हुई छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत के मामले में ग्रामीणों ने एक बार फिर हंगामा मचाया है. ग्रामीणों का कहना है कि छात्रा कि मौत आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है और हत्या का आरोपी गांव का ही एक युवक है. बुधवार को इस मामले ने उस वक्त तुल पकड़ा. जब इस मामले को लेकर गांव में पंचायत रखी गई और संदेही युवक से पंचायत में ही पूछताछ की जाने लगी, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया और संदेही युवक को थाने लाकर पूछताछ की. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने युवक को बंधक बनाए जाने जैसी किसी भी घटना से इंकार किया है.
कांसाबेल थाना क्षेत्र के फरसाजुनवाइन गांव की एक छात्रा की लाश मार्च महीने में गांव के ही एक कुएं में संदिग्ध स्थिति में मिली थी. कांसाबेल पुलिस ने शव का पंचनामा किया और शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन मामले में विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबने से बताया गया, इसे लेकर ग्रामीणों का कहना था कि छात्रा ने आत्महत्या नहीं की है उसकी हत्या की गई है.
पढ़ें:महासमुंद: अपहरण के 6 आरोपी गिरफ्तार, दोनों नाबालिग सुरक्षित
मामले को लेकर एक बार फिर गांव में हंगामा शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर फरसाजुनवाइन गांव में बैठक रखी गई और उस बैठक में मामले से जुड़े संदिग्ध को भी लाया गया था, सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर ग्रामीणों ने माामले से जुड़े संदिग्ध की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की, जिसे लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच काफी लंबी बातचीत होती रही. इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले आई और एक बार फिर मामले की जांच में जुट गई है.