जशपुर : जिले में पुलिस ने मवेशियों की तस्करी के आरोपियों के पक्ष में धरना-प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने तस्कर के 7 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं बिना इजाजत धरना-प्रदर्शन करने वाले 100 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है.
SDOP राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि दो दिन पहले आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव में स्थानीय लोगों ने मवेशियों से भरे एक पिकअप को बीच रास्ते में रोक दिया. इसके बाद लोगों और पिकअप सवारों के बीच झड़प हुई. इस घटना के बाद आस्ता में जमकर बवाल हुआ. स्थानीय लोगों ने पिकअप सवार लोगों को मवेशी तस्कर होने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगे. साथ ही वे अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. पुलिस ने मवेशी तस्कर के 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद जा कर लोग शांत हुए.
![Police has taken action on accused in jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-fir-hangama-rtu-cg10014_18092020172241_1809f_1600429961_626.jpg)
पढ़ें : EXCLUSIVE: इंडियन ऑयल के डिपो से निकले डीजल लोड टैंकरों से हो रही चोरी
बिना अनुमति और नियमों को ताक पर रखकर धरना प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. धरना प्रदर्शन में शामिल 100 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि कई अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने दो पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया है.