ETV Bharat / state

जशपुर: खेत में मिली नाबालिग छात्रा की लाश, 16 अगस्त से थी लापता - Murder Minor student at jashpur

जशपुर में 16 अगस्त से लापता छात्रा की मंगलवार को मक्के के खेत से लाश मिली है. पुलिस इसे हत्या का केस मान रही है. हत्या के बाद छात्रा की लाश को खेत में दफनाकर छुपाने की कोशिश की गई थी.

police-found-dead-body-of-girl
खेत में मिली नाबालिग छात्रा की लाश
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 12:39 AM IST

जशपुर: मक्के के खेत में 10वीं कक्षा की एक छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक छात्रा 16 अगस्त से लापता थी. उसकी हत्या के बाद उसके शव को मक्के के खेत में दफना दिया गया था. अपराध को छिपाने के लिए मक्के के पौधों के बीच छात्रा के शव को दफनाया गया था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद बगीचा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खेत मे खुदाई करवा कर शव को बाहर निकाला और मामले की जांच में जुट गई है.

खेत में मिली नाबालिग छात्रा की लाश

पढ़ें: रायपुर: जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन देकर हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

गांव के क्लेमेंट के मक्के खेत में उसके बेटे घूमने गए थे. इस दौरान उनकी नजर वहां पड़े छोटे मक्कों के कटे हुए पौधों पर पड़ी. राजन और रवि ने जब पौधे को हटाकर देखा तो वहां कुछ गाड़े जाने का पता चला. दोनों ने इसकी सूचना अपने परिजनों और गांव के लोगों को दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उस जगह की खुदाई कराई. खुदाई में छात्रा का शव बरामद हुआ है. छात्रा 16 अगस्त से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इसे फिलहाल हत्या का मामला मान रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अन्य तथ्य सामने आ सकेंगे.

पढ़ें: फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ रायपुर में FIR

बढ़ रहे हैं अपराध

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों के दौरान अपराध में तेजी से इजाफा हुआ है. विभिन्न जिलों में आए दिन हत्या, दुष्कर्म, लूट और चोरी के केस सामने आ रहे हैं. पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. लेकिन अपराध लगान नहीं लग रहा है. हाल के दिनों में हुई अपराधों पर नजर डाली जाए तो, दुर्ग में टीवी देखने के मामूली विवाद पर दो सगे भाई आपस में लड़ गए. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पेंड्रा जिले में खेत देखने के लिए निकले एक किसान की सिर कटी लाश मिली. दोनों ही घटनाएं 17 अगस्त की हैं.

जशपुर: मक्के के खेत में 10वीं कक्षा की एक छात्रा का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक छात्रा 16 अगस्त से लापता थी. उसकी हत्या के बाद उसके शव को मक्के के खेत में दफना दिया गया था. अपराध को छिपाने के लिए मक्के के पौधों के बीच छात्रा के शव को दफनाया गया था. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद बगीचा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खेत मे खुदाई करवा कर शव को बाहर निकाला और मामले की जांच में जुट गई है.

खेत में मिली नाबालिग छात्रा की लाश

पढ़ें: रायपुर: जहरीली दवाई और नशे का इंजेक्शन देकर हत्या करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

गांव के क्लेमेंट के मक्के खेत में उसके बेटे घूमने गए थे. इस दौरान उनकी नजर वहां पड़े छोटे मक्कों के कटे हुए पौधों पर पड़ी. राजन और रवि ने जब पौधे को हटाकर देखा तो वहां कुछ गाड़े जाने का पता चला. दोनों ने इसकी सूचना अपने परिजनों और गांव के लोगों को दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उस जगह की खुदाई कराई. खुदाई में छात्रा का शव बरामद हुआ है. छात्रा 16 अगस्त से लापता थी. परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस ने छात्रा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इसे फिलहाल हत्या का मामला मान रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अन्य तथ्य सामने आ सकेंगे.

पढ़ें: फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास के खिलाफ रायपुर में FIR

बढ़ रहे हैं अपराध

छत्तीसगढ़ में बीते कुछ महीनों के दौरान अपराध में तेजी से इजाफा हुआ है. विभिन्न जिलों में आए दिन हत्या, दुष्कर्म, लूट और चोरी के केस सामने आ रहे हैं. पुलिस भी तेजी से कार्रवाई कर रही है. लेकिन अपराध लगान नहीं लग रहा है. हाल के दिनों में हुई अपराधों पर नजर डाली जाए तो, दुर्ग में टीवी देखने के मामूली विवाद पर दो सगे भाई आपस में लड़ गए. लड़ाई इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया. पेंड्रा जिले में खेत देखने के लिए निकले एक किसान की सिर कटी लाश मिली. दोनों ही घटनाएं 17 अगस्त की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.