जशपुर: सिटी कोतवाली इलाके में खाकी को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में पुलिस विभाग के ही एक आरक्षक को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की गई स्कूटी को भी आरोपी आरक्षक के घर से बरामद कर लिया गया है. आरोपी आरक्षक की इस करतूत से पूरा पुलिस विभाग शर्मसार हो गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरक्षक अनिरुद्ध पातर पर धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एसपी बालाजी राव ने आरोपी आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के दरबारी टोली स्थित संगम चौक की है. सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ध्रुवे ने बताया कि दरबारी टोली का रहने वाले दिनेश कुमार मिश्रा ने थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि, उसने 17 अगस्त को अपने दोस्त बसंत नायक की स्कूटी को निजी काम के लिए ली थी, जिसे वो, उसी रात संगम चौक पर लॉक कर भूल गया और घर चला गया. सुबह जब ध्यान आया तो संगम चौक आकर देखा तो स्कूटी चोरी हो चुकी थी. आसपास खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
आरक्षक ने स्कूटी चोरी कर घर में छुपाया था
इसी बीच 19 अगस्त को दरबारी टोली में होटल चलाने वाले नंदू गुप्ता ने बताया कि 17 अगस्त की सुबह साढ़े 4 बजे के आसपास पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अनिरुद्ध पातर को स्कूटी के आसपास घूमते देखा गया था, जिसके बाद उसके घर के आसपास पता करने पर पता चला कि अनिरुद्ध पातर ने स्कूटी को चोरी करने के बाद घर में ही छिपा रखा है. इसकी जानकारी मिलने पर आरोपी आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई की.
आरक्षक अनिरुद्ध पातर को किया गया निलंबित
कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरक्षक अनिरुद्ध पातर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसके घर में छापा मारकर चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरक्षक को IPC की धारा 379 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने आरक्षक अनिरुद्ध पातर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.