जशपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर (Jashpur) जिले की कुरकुरी पुलिस (Kurkuri Police) ने एटीएम बदलकर (Changing ATM) ठगी (Cheated)करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार(Arrested from jharkhand) किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक व्यक्ति को एटीएम (ATM) में सहयोग करने के बहाने से उसका एटीएम ही बदल लिया. जिसके बाद उसने लाखों रुपए एटीएम से गायब कर दिये.
एटीएम बदल कर की ठगी
पुलिस सूत्रों की मानें तो फरसाबहार थाना क्षेत्र (Farsabhar Police Station Area) के ग्राम झारमुंडा (Jharmunda) के रहने वाले पीड़ित एमेन्युस कुजूर ने कुनकुरी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 16 मार्च 2018 को कुनकुरी भारतीय स्टेट बैंक ए.टी.एम. से पैसा निकाल रहा था, उसी दौरान एटीएम मशीन में पिन कोड डालते समय परेशानी होने पर पास में खड़े एक व्यक्ति के द्वारा एटीएम कार्ड को लेकर पिन कोड डालने का तरीका बताते हुये पिन कोड की जानकारी लेकर अज्ञात व्यक्ति एटीएम को बदल दिया. जिसके बाद उसने पीड़ित के खाते से 2 लाख 26 हजार 800 रुपए निकाल लिए. इधर, पीड़ित की रिपोर्ट पर कुनकुरी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420, 66 ग आईटी एक्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर
साइबर सेल की मदद से मिली जानकारी
पुलिस की मानें तो जांच में पीड़ित द्वारा आरोपी व्यक्ति को हॉकी खेलते हुये ग्राम झरगांव में देखना बताया गया था. पर नाम पता नहीं जानने के कारण मामला पेंचिदा हो गया. वहीं, मामले में पुलिस मुखबीर की सूचना एवं साइबर सेल के सहयोग से आरोपी के संबंध में जानकारी मिलने पर टीम बना कर संदेही आरोपी लीलाम्बर मांझी के ग्राम में उसके घर पर दबिश देकर घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया है. साथ ही पीड़ित से पहचान भी कराई गई.
घेराबंदी कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को झारखंड के ग्राम चट्टीटोली किनकेल में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस के अधिकारियों को बताया कि आरोपी लीलाम्बर मांझी पहले भी डकैती मामलों में जेल जा चुका है.