ETV Bharat / state

जशपुर: नाबालिग को भगाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - rape

नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दुलदुला और कुनकुरी में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात सामने आई थी.

minnor rape case
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:02 PM IST

जशपुर: दुलदुला पुलिस ने दो नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाले दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, दोनों भाईयों ने दो अलग-अलग नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे और उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चियां जशपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसमें एक मामला दुलदुला थाना क्षेत्र और दूसरा कुनकुरी थाना क्षेत्र का है. दुलदुला थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि बीते 28 दिसंबर को 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की दुलदुला थाना क्षेत्र से गायब हुई थी. वहीं दूसरी नाबालिग कुनकुरी थाना क्षेत्र से गायब हुई थी. दोनों नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था.

ओडिशा से पकड़ा गया आरोपी

दुलदुला और कुनकुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिगों की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के पतरापाली गांव में दुलदुला थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग को देखा गया है. सूचना पर पुलिस की टीम पतरापाली में दबिश दी, लेकिन युवक के घर पर ताला मिला. जिसके बाद पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवक अपने मामा के घर डोमगुढा गांव गया हुआ है. इसके आधार पर पुलिस ने युवक के मामा के घर दबिश दी. जहां से आरोपी युवक पदुम भाट के साथ दुलदुला थाना क्षेत्र गायब हुई नाबालिग भी बरामद हुई.

पढ़ें : रायगढ़: युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से शादी रचा किया दुष्कर्म

आरोपी पदुम भाट ने पूछताछ में बताया कि उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ विवाह रचाया था. शादी हो जाने की बात कह उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाये थे. पुलिस की इसी जांच के दौरान आरोपी पदुम भाट के घर से एक और नाबालिग की बरामदगी की गई. पूछताछ में नाबालिग ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कुनकुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपी पदुम भाट के छोटे भाई ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर यहां लाया है. जिसके बाद दुलदुला पुलिस नाबालिग लड़की और नाबालिग लड़के को भी अपने साथ ले आई है. ओडिशा के जशपुर आने के बाद दुलदुला पुलिस ने दूसरी नाबालिग को कुनकुरी थाने में उन्हें सुपुर्द कर दिया. इस मामले में अब कुनकुरी पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जशपुर: दुलदुला पुलिस ने दो नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाले दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है, दोनों भाईयों ने दो अलग-अलग नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले गए थे और उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने शिकायत के बाद दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक दोनों बच्चियां जशपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसमें एक मामला दुलदुला थाना क्षेत्र और दूसरा कुनकुरी थाना क्षेत्र का है. दुलदुला थाना प्रभारी एलआर चौहान ने बताया कि बीते 28 दिसंबर को 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की दुलदुला थाना क्षेत्र से गायब हुई थी. वहीं दूसरी नाबालिग कुनकुरी थाना क्षेत्र से गायब हुई थी. दोनों नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था.

ओडिशा से पकड़ा गया आरोपी

दुलदुला और कुनकुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिगों की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के पतरापाली गांव में दुलदुला थाना क्षेत्र से गायब हुई नाबालिग को देखा गया है. सूचना पर पुलिस की टीम पतरापाली में दबिश दी, लेकिन युवक के घर पर ताला मिला. जिसके बाद पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवक अपने मामा के घर डोमगुढा गांव गया हुआ है. इसके आधार पर पुलिस ने युवक के मामा के घर दबिश दी. जहां से आरोपी युवक पदुम भाट के साथ दुलदुला थाना क्षेत्र गायब हुई नाबालिग भी बरामद हुई.

पढ़ें : रायगढ़: युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग से शादी रचा किया दुष्कर्म

आरोपी पदुम भाट ने पूछताछ में बताया कि उसने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसके साथ विवाह रचाया था. शादी हो जाने की बात कह उसने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध भी बनाये थे. पुलिस की इसी जांच के दौरान आरोपी पदुम भाट के घर से एक और नाबालिग की बरामदगी की गई. पूछताछ में नाबालिग ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कुनकुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है और आरोपी पदुम भाट के छोटे भाई ने उसे बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर यहां लाया है. जिसके बाद दुलदुला पुलिस नाबालिग लड़की और नाबालिग लड़के को भी अपने साथ ले आई है. ओडिशा के जशपुर आने के बाद दुलदुला पुलिस ने दूसरी नाबालिग को कुनकुरी थाने में उन्हें सुपुर्द कर दिया. इस मामले में अब कुनकुरी पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.