जशपुर: लैलूंगा में पुलिस ने कार लुटेरों को दो घंटे में धर-दबोचने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी लैलूंगा से कार लेकर फरार हो गया था.
मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा का है, जहां आरोपी कार लेकर फरार हो गया. जिसे पत्थलगांव पुलिस ने महज 2 घंटे में ही धार दबोचा. पत्थलगांव थाना प्रभारी ओपी ध्रुव ने बताया कि 'लैलूंगा से शाम 4 बजे बिरमी देवी राईस मिल के पास चाबी लगाकर कार को खड़ा किया था. इसी दौरान आरोपी गोलू महंत कार को लेकर फरार हो गया. आरोपी चौराआमा गांव का रहने वाला है.
कंट्रोल रुम की मदद से पकड़ा गया आरोपी
गाड़ी मालिक विकास अग्रवाल मिल से बाहर निकला तो, पता चला कि उनकी गाड़ी चोरी हो गई थी और उनकी गाड़ी को 1 युवक तेजी से पत्थलगांव की ओर जा रहा है.
पढ़ें- देखिए नगरनार एनकाउंटर की EXCLUSIVE तस्वीरें, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस करेगी खुलासा
पुलिस ने अलर्ट रहने को कहा
इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना लैलूंगा थाने में दी, जिसके बाद लैलूंगा से सीधे जशपुर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गयी और जशपुर पुलिस ने पत्थलगांव थाने में इसकी जानकारी देकर अलर्ट रहने को कहा.
पढ़ें- स्कूल का खस्ता है हाल, झोपड़े में ज्ञान का पाठ पढ़ रहे नौनिहाल
आरोपी ने बढ़ा दी कार की स्पीड
आरोपी ने जैसे ही देखा की पुलिस उसके पीछे लगी है. उसने कार की स्पीड बढ़ा दी. पुलिस ने गोढ़ी गांव के पास घेराबंदी कर कार को रोकते हुए उसमें सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया.