ETV Bharat / state

जशपुर में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार - नाबालिग को अश्लील मैसेज

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने, उसके घर में तोड़फोड़ करने और जान से मारने धमकी देने वाले आरोपियों को पत्थलगांव पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है. (molested minor case)

Police arrested 3 accused
छेड़छाड़ करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने अंबिकापुर से किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 6:59 PM IST

जशपुर: पत्थलगांव पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसके परिवार को परेशान करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने नाबालिग के घर में घुसकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही उसे कुछ अश्लील मैसेज भी किए थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले के एक आरोपी को पुलिस ने पहले हो गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है. (molested minor case in jashpur )

क्या है पूरा मामला ?

पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि नाबालिग पीड़ित के पिता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि आरोपी हर्षित यादव अपने चार-पांच दोस्तों के साथ मिलकर उसके घर रात्रि में आकर गाली-गलौज कर रहा था. उन्होंने घर में पत्थर फेंके थे. इसके साथ ही सीसीटीवी का वायर उखाड़ दिया था. जान से मारने की धमकी भी दी गई. उन्होंने बताया कि आरोपी हर्षित यादव नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल में अश्लील मैसेज करता था. (accused of molested minor)

स्कूल में शुरू हुआ प्यार हत्या के साथ हुआ खत्म, नाबालिग प्रेमी ने किया सरेंडर

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान पत्थलगांव में रहने वाले एक आरोपी संस्कार मित्तल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले में मुख्य फरार आरोपी हर्षित यादव सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी हर्षित यादव पीड़िता को व्हाट्सएप और फेसबुक पर माध्यम से धमकी दे रहा था.

कोरबा में दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, सब कुछ छोड़कर हुई फरार

फरार आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि इस दौरान पुलिस की टीम गठित कर अंबिकापुर भेजी गई थी. फरार आरोपी हर्षित यादव को उसके दो अन्य साथी राजा विश्वकर्मा और आर्यन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया.

जशपुर: पत्थलगांव पुलिस ने नाबालिग लड़की और उसके परिवार को परेशान करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने नाबालिग के घर में घुसकर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके साथ ही उसे कुछ अश्लील मैसेज भी किए थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मामले के एक आरोपी को पुलिस ने पहले हो गिरफ्तार कर लिया था. फिलहाल तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है. (molested minor case in jashpur )

क्या है पूरा मामला ?

पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि नाबालिग पीड़ित के पिता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि आरोपी हर्षित यादव अपने चार-पांच दोस्तों के साथ मिलकर उसके घर रात्रि में आकर गाली-गलौज कर रहा था. उन्होंने घर में पत्थर फेंके थे. इसके साथ ही सीसीटीवी का वायर उखाड़ दिया था. जान से मारने की धमकी भी दी गई. उन्होंने बताया कि आरोपी हर्षित यादव नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल में अश्लील मैसेज करता था. (accused of molested minor)

स्कूल में शुरू हुआ प्यार हत्या के साथ हुआ खत्म, नाबालिग प्रेमी ने किया सरेंडर

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पत्थलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. इसी दौरान पत्थलगांव में रहने वाले एक आरोपी संस्कार मित्तल को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं इस मामले में मुख्य फरार आरोपी हर्षित यादव सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी हर्षित यादव पीड़िता को व्हाट्सएप और फेसबुक पर माध्यम से धमकी दे रहा था.

कोरबा में दो बच्चों की मां को हुआ नाबालिग से प्यार, सब कुछ छोड़कर हुई फरार

फरार आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि इस दौरान पुलिस की टीम गठित कर अंबिकापुर भेजी गई थी. फरार आरोपी हर्षित यादव को उसके दो अन्य साथी राजा विश्वकर्मा और आर्यन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.