जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए जशपुर पुलिस और समाजसेवी आगे आए हैं. इसी कड़ी में जशपुर पुलिस और स्वयंसेवी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के गरीब परिवारों के गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पहाड़ी जनाजाती के गरीब परिवारों को राशन सामग्री, तेल, साबुन और मास्क का बांटा. इसके अलावा उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी जागरूक किया.
कोरोना संकट के दौरान पुलिस प्रशासन 24 घंटे ऑन ड्यूटी है. इस दौरन पुलिस अधिकारी-कर्मचारी जरूरतमंदों लोगों मदद के लिए भी आगे आए हैं. साथ ही समाज के कई लोग ऐसे हैं जो इस टाइम पूरे एहतियात बरतते हुए लोगों की मदद कर रहे हैं. संकट की घड़ी में जब पुलिस को विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के गरीब परिवारों के बारे में मालूम हुआ, तो पुलिस प्रशासन और समाजसेवियों की टीम करदना पाठ, हर्रा पाठ और छतोरी गांव जाकर गरीब परिवारों को राशन सामग्री के साथ कई जरूरत की चीजें जैसे तेल, साबुन, मिक्सचर, डिटरजेंट, मास्क इत्यादि का वितरण किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इस दौरन जशपुर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करते हुए इसके फैलने के तरीकों के बारे में बताया. साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , दो लोगों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी रखने, घर से बाहर मास्क पहनने ,बार-बार साबुन से हाथ धोते रहने के बारे में बताया, जिससे की संक्रमण से बचा जा सकता.
बिना संकोच लेे प्रशासन से मदद
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है. किसी भी तरह की समस्या होने पर बिना संकोच उनसे संपर्क करें. प्रशासन उनकी हर संभव मदद करेगा. इस दौरन यातायात पुलिस प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकार, सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, समाज सेवी संजय अग्रवाल, कमल कांत वर्मा सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.