जशपुर: कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है और लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, जिसके कारण शहरवासी अपने गली मोहल्ले में बाहर से आने वाले लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए सड़क पर पेड़ों की डालियां और बांस बल्ली के बैरिकेट लगा रहे हैं. इसकी वजह से आवागमन बाधित हो रहा है.
साथ ही लोग पर गलियों को बंद कर जमावड़ा लगाने का आरोप है. वहीं पुलिस इन बैरिकेट को हटा और लोगों को समझाइस दे रही है.दअरसल नगरवासी सुरक्षा की नजर से गली-मोहल्ले में बैरिकेट लगा रहे हैं. इस वजह से गालियों में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी नहीं घुस पाती है और असामाजिक तत्व इसका फायदा उठाकर गुटबाजी कर रहे हैं और लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
ऐसे में कोरोना संक्रमण होने की आशंका बढ़ गई है. जशपुर शहर में बनिया टोली, सरना टोली, डोडका चोरा, गढ़ा टोली, बाधर कोना सहित अन्य मार्गों को लोगों ने बाधित कर रखा है. जिसे पुलिस की ओर से हटाकर लोगों को समझाइश दी जा रही है.