जशपुर : माटी पहाड़ छर्रा से होकर पत्थलगांव जाते समय बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस में सवार यात्रियों की माने तो दुर्घटना में पूरी लापरवाही ड्राइवर की है.ड्राइवर सकरी सड़क पर तेज गति से वाहन चला रहा था.इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक को साइड देने के लिए जैसे ही ड्राइवर ने गाड़ी सड़क से नीचे उतारी,वैसे ही बस सड़क किनारे बने एक खेत में जा घुसी. घटना तुमला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
कितने लोग थे बस में सवार ? : जिस वक्त हादसा हुआ उस समय बस में 15 से 20 लोग सवार थे. जिन्हें मामूली चोट आई हैं. बताया जा रहा है बस खेत में एक ओर ही पलटी जिससे लोगों को चोट नहीं आई है. मामूली चोट वाले मरीजों को फरसाबहार के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं घटना की सूचना पाकर तुमला पुलिस घटना स्थल पहुंच गई है. बताया जा रहा है घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
धमतरी में भी बस और ट्रक में सीधी टक्कर : सिहावा रोड में ट्रक और बस में सीधी टक्कर हुई है. जानकारी के मुताबिक हादसे में लगभग 6 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. जिसमें से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. विद्या कुंज स्कूल की बस बच्चों को लेते हुए दानीटोला चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से सीजी 05 D 2111 तेज रफ्तार ट्रक वहां से गुजर रही हाइवा को ओवरटेक किया.इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने जालमपुर मोड़ पर सामने से आ रही स्कूल बस को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई.
एक्सीडेंट में कई बच्चे घायल: घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी. स्कूल बस का एक्सीडेंट होने की खबर लगते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी गई. घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चों का इलाज हो रहा है.