ETV Bharat / state

जशपुर: मोबाइल बैकिंग के जरिए 7 लाख रुपये की ठगी - Cyber fraud in Jashpur

जशपुर के आस्ता थाना क्षेत्र में 7 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Fraud of 7 lakhs in Jashpur, जशपुर में 7 लाख की ठगी
साइबर क्राइम
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:12 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 4:44 PM IST

जशपुर : जिले के आस्ता थाना क्षेत्र में मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से 7 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने गूगल पर अकाउंट बंद हो जाने की बात कही. फिर ओटीपी मांगकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिले में ये अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी है.

Online fraud of 7 lakh rupees in Jashpur
आस्ता थाना

थाना प्रभारी ऑफिस ध्रुव ने बताया कि ग्राम तलोरा के रहने वाले फ्लोरेन्सियुस एक्का ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. एक्का ने बताया कि फोन से ओटीपी मांगकर 7 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वह दोपहर को अपने खेत में काम कर रहा था, उस समय अनजान मोबाइल नम्बर से उन्हें फोन आया. फोन पर अकाउंट बंद होने की जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें 10 रुपये का रिचार्ज करने को कहा गया. एक ओटीपी आने की बात कहते हुए ठगों ने उनसे ओटीपी बताने को कहा. अकाउंट बंद होने के डर से उन्होंने ओटीपी बता दिया.

जागते रहो : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी, ऐसे करें बचाव

ओटीपी मिलने पर आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 7 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर ली. इस बात की जानकारी जब पीड़ित को हुई तो उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

जिले की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी
जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. यह जिले की सबसे बड़ी ठगी का मामला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए ठगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इन ठगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

जशपुर : जिले के आस्ता थाना क्षेत्र में मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से 7 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने गूगल पर अकाउंट बंद हो जाने की बात कही. फिर ओटीपी मांगकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिले में ये अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी है.

Online fraud of 7 lakh rupees in Jashpur
आस्ता थाना

थाना प्रभारी ऑफिस ध्रुव ने बताया कि ग्राम तलोरा के रहने वाले फ्लोरेन्सियुस एक्का ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. एक्का ने बताया कि फोन से ओटीपी मांगकर 7 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वह दोपहर को अपने खेत में काम कर रहा था, उस समय अनजान मोबाइल नम्बर से उन्हें फोन आया. फोन पर अकाउंट बंद होने की जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें 10 रुपये का रिचार्ज करने को कहा गया. एक ओटीपी आने की बात कहते हुए ठगों ने उनसे ओटीपी बताने को कहा. अकाउंट बंद होने के डर से उन्होंने ओटीपी बता दिया.

जागते रहो : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी, ऐसे करें बचाव

ओटीपी मिलने पर आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 7 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर ली. इस बात की जानकारी जब पीड़ित को हुई तो उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

जिले की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी
जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. यह जिले की सबसे बड़ी ठगी का मामला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए ठगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इन ठगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Last Updated : Mar 17, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.