जशपुर : जिले के आस्ता थाना क्षेत्र में मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से 7 लाख की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठगों ने गूगल पर अकाउंट बंद हो जाने की बात कही. फिर ओटीपी मांगकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिले में ये अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी है.
थाना प्रभारी ऑफिस ध्रुव ने बताया कि ग्राम तलोरा के रहने वाले फ्लोरेन्सियुस एक्का ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. एक्का ने बताया कि फोन से ओटीपी मांगकर 7 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि वह दोपहर को अपने खेत में काम कर रहा था, उस समय अनजान मोबाइल नम्बर से उन्हें फोन आया. फोन पर अकाउंट बंद होने की जानकारी दी गई. इसके बाद उन्हें 10 रुपये का रिचार्ज करने को कहा गया. एक ओटीपी आने की बात कहते हुए ठगों ने उनसे ओटीपी बताने को कहा. अकाउंट बंद होने के डर से उन्होंने ओटीपी बता दिया.
जागते रहो : कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर साइबर ठगी, ऐसे करें बचाव
ओटीपी मिलने पर आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 7 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर ली. इस बात की जानकारी जब पीड़ित को हुई तो उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
जिले की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी
जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. यह जिले की सबसे बड़ी ठगी का मामला है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए ठगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस जल्द ही इन ठगों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.