ETV Bharat / state

जशपुर के नितेश ने प्रदेश का नाम किया रौशन, NEET में हासिल किया 45वां रैंक

नीट परीक्षा 2020 का परिणाम आ चुका है. इसमें जिले के एक छात्र ने प्रदेश का नाम रौशन किया है. बघिमा गांव के इस छात्र ने पूरे देश में 45 वां रैंक हासिल किया है.

Nitesh achieved 45th rank in NEET 2020
नीतेश ने नीट परीक्षा में हासिल किया 45वां रैंक
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 9:26 PM IST

जशपुर: एनटीए की ओर से आयोजित नीट (NEET) 2020 की परीक्षाओं में जिले के नितेश कुमार भगत ने राष्ट्रीय स्तर पर शहर के साथ प्रदेश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है. कलेक्टर महादेव कावरे, शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, संकल्प शिक्षण संस्था के शिक्षकगण और प्राचार्य विनोद गुप्ता ने नितेश को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.

नितेश को मिले 613 अंक

जिले के बघिमा गांव के आदिवासी होनहार छात्र नितेश कुमार भगत ने नीट की परीक्षा में 613 अंक प्राप्त कर देश मे 45 वां रैंक हासिल किया है. साथ ही गांव समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. नितेश को सीबीएससी 2020 की परीक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

लकड़ी लाने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

परिवार से मिलता रहा प्रोत्साहन

नितेश कुमार भगत बघिमा गांव के कालेश्वर राम भगत और मां निर्मला भगत (शिक्षक) के सुपुत्र हैं. प्रारंभिक स्तर से ही नितेश होनहार छात्र रहा है. पढ़ाई में विशेष रूचि के साथ स्कूल जीवन में नियमित रूप से स्कूल के प्रति समर्पित रहता था. नितेश को सदैव अपने दादा-दादी, माता- पिता और परिजनों से एमबीबीएस कोर्स करने के लिए प्रोत्साहन मिलता रहा है.

एम्स दिल्ली में प्रवेश लेने की इच्छा

नितेश ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली, एम्स भोपाल, एम्स बेलूर, अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कॉलेज, जिप्मर पुड्डूचेरी जैसे संस्थाओं में प्रवेश लेने की इच्छा जाहिर की है. जशपुर के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर हमेशा रांची या दूसरे शहर जाना पड़ता है. इसलिए नितेश का एक सपना है कि एमबीबीएस (MBBS) करके एक अच्छा डाॅक्टर बनकर जशपुर के लोगों की सेवा करे.

जशपुर: एनटीए की ओर से आयोजित नीट (NEET) 2020 की परीक्षाओं में जिले के नितेश कुमार भगत ने राष्ट्रीय स्तर पर शहर के साथ प्रदेश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है. कलेक्टर महादेव कावरे, शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, संकल्प शिक्षण संस्था के शिक्षकगण और प्राचार्य विनोद गुप्ता ने नितेश को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.

नितेश को मिले 613 अंक

जिले के बघिमा गांव के आदिवासी होनहार छात्र नितेश कुमार भगत ने नीट की परीक्षा में 613 अंक प्राप्त कर देश मे 45 वां रैंक हासिल किया है. साथ ही गांव समेत पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. नितेश को सीबीएससी 2020 की परीक्षा में भी 95 प्रतिशत अंक मिले हैं.

लकड़ी लाने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचला, मौके पर मौत

परिवार से मिलता रहा प्रोत्साहन

नितेश कुमार भगत बघिमा गांव के कालेश्वर राम भगत और मां निर्मला भगत (शिक्षक) के सुपुत्र हैं. प्रारंभिक स्तर से ही नितेश होनहार छात्र रहा है. पढ़ाई में विशेष रूचि के साथ स्कूल जीवन में नियमित रूप से स्कूल के प्रति समर्पित रहता था. नितेश को सदैव अपने दादा-दादी, माता- पिता और परिजनों से एमबीबीएस कोर्स करने के लिए प्रोत्साहन मिलता रहा है.

एम्स दिल्ली में प्रवेश लेने की इच्छा

नितेश ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान एम्स दिल्ली, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली, एम्स भोपाल, एम्स बेलूर, अलीगढ़ मुस्लिम मेडिकल कॉलेज, जिप्मर पुड्डूचेरी जैसे संस्थाओं में प्रवेश लेने की इच्छा जाहिर की है. जशपुर के लोगों को स्वास्थ्य को लेकर हमेशा रांची या दूसरे शहर जाना पड़ता है. इसलिए नितेश का एक सपना है कि एमबीबीएस (MBBS) करके एक अच्छा डाॅक्टर बनकर जशपुर के लोगों की सेवा करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.