ETV Bharat / state

जशपुर: नंदकुमार साय कर रहे महामृत्युंजय मंत्र का जाप, जोगी के लिए मांगी दुआ - ajit jogi latest news

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय ने उनके जल्द ठीक होने के लिए महामृत्युंजय मंत्र जाप कर रहे हैं.

nandkumar sai mahamrityunjay mantra
नंदकुमार साय कर रहे महामृत्युंजय मंत्र का जाप
author img

By

Published : May 12, 2020, 8:52 PM IST

Updated : May 12, 2020, 11:17 PM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. जिसकी जानकारी मिलने के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय जोगी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं. नंदकुमार साय बीजेपी के कद्दावर नेता हैं, जो अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके साथ ही वह अजीत जोगी के घोर राजनीतिक विरोधी के नाम से भी जाने जाते हैं.

नंदकुमार साय कर रहे महामृत्युंजय मंत्र का जाप

1998 और 2003 में जोगी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नंद कुमार साय को मात दी थी, जिसके बाद से नंदकुमार साय जोगी के चिर प्रतिद्वंद्वी के रुप मे जाने जाते हैं. इन सबके बावजूद नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय मंत्र जप शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने जशपुर स्थित गृहग्राम भगोरा में महामृत्युंजय मंत्र का जप शुरु कर दिया.

'संकट के समय करना चाहिए सहयोग'

नंदकुमार साय ने कहा कि राजनीतिक मतभेद होना अलग बात है, लेकिन किसी के संकट के समय उसका सहयोग करना अलग बात है. उन्होंने कहा की उन्हें जैसे ही अजित जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पता चला, वैसे ही उन्होंने जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए मृत्युंजय मंत्र का जाप करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य को राजनीति से उठ कर समाज में रह कर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

पढ़ें- अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

अजीत जोगी की स्थिति अभी भी गंभीर

बता दें कि पिछले 3 दिनों से अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. फिलहाल वे कोमा में हैं. उनको वेंटीलेटर की मदद से सांसें दी जा रही है. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि जोगी के दिमाग में सूजन आ गई है, वहां ऑक्सीजन जा नहीं पा रहा है. 8 डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. उनकी स्थिति चिंताजनक है. इस बीच दवाओं के साथ ही दुआओं का भी सिलसिला शुरू हो गया है. हर कोई उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. नंदकुमार साय भी अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पत्नी रेणु जोगी के संपर्क में लगातार बने हुए हैं और अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं.

जशपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. जिसकी जानकारी मिलने के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय जोगी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं. नंदकुमार साय बीजेपी के कद्दावर नेता हैं, जो अपने बेबाक बयानों के लिए हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इसके साथ ही वह अजीत जोगी के घोर राजनीतिक विरोधी के नाम से भी जाने जाते हैं.

नंदकुमार साय कर रहे महामृत्युंजय मंत्र का जाप

1998 और 2003 में जोगी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में नंद कुमार साय को मात दी थी, जिसके बाद से नंदकुमार साय जोगी के चिर प्रतिद्वंद्वी के रुप मे जाने जाते हैं. इन सबके बावजूद नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए महामृत्युंजय मंत्र जप शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही उन्होंने अपने जशपुर स्थित गृहग्राम भगोरा में महामृत्युंजय मंत्र का जप शुरु कर दिया.

'संकट के समय करना चाहिए सहयोग'

नंदकुमार साय ने कहा कि राजनीतिक मतभेद होना अलग बात है, लेकिन किसी के संकट के समय उसका सहयोग करना अलग बात है. उन्होंने कहा की उन्हें जैसे ही अजित जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पता चला, वैसे ही उन्होंने जोगी के स्वास्थ्य लाभ के लिए मृत्युंजय मंत्र का जाप करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि मनुष्य को राजनीति से उठ कर समाज में रह कर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

पढ़ें- अजीत जोगी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

अजीत जोगी की स्थिति अभी भी गंभीर

बता दें कि पिछले 3 दिनों से अजीत जोगी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. फिलहाल वे कोमा में हैं. उनको वेंटीलेटर की मदद से सांसें दी जा रही है. अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि जोगी के दिमाग में सूजन आ गई है, वहां ऑक्सीजन जा नहीं पा रहा है. 8 डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. उनकी स्थिति चिंताजनक है. इस बीच दवाओं के साथ ही दुआओं का भी सिलसिला शुरू हो गया है. हर कोई उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. नंदकुमार साय भी अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पत्नी रेणु जोगी के संपर्क में लगातार बने हुए हैं और अजीत जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.