ETV Bharat / state

गायों के लिए अच्छा काम कर रही बघेल सरकार: बीजेपी नेता नंद कुमार साय - राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय ने प्रदेश के गायों के लिए हो रहे कामों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. वहीं उन्होंने शराबबंदी और किसानों की परेशानियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

nand kumar sai said that bhupesh govt is doing good work for cows in state
नंदकुमार साय ने कहा गायों के लिए अच्छा काम कर रही बघेल सरकार
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:53 PM IST

जशपुर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. नंदकुमार साय ने प्रदेश के गायों के लिए हो रहे कामों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने गौ माता के लिए अच्छा काम किया है. वहीं उन्होंने शराबबंदी और किसानों की परेशानियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

नंदकुमार साय ने कहा गायों के लिए अच्छा काम कर रही बघेल सरकार

कांग्रेस गायों के संरक्षण के लिए कर रही अच्छा काम

नंद कुमार साय ने मुख्यमंत्री की गोधन न्याय योजना की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि गाय, गंगा और गीता भारत देश की पहचान है, यह किसी दल का हिस्सा नहीं हो सकती. अच्छी बात यह है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने गायों को लेकर उचित कार्ययोजना बनाई है.

भाजपा में गायों को लेकर योजना नहीं आ पाई थी

उन्होंने आगे कहा कि गाय और गोबर के सिर्फ स्लोगन से काम नहीं चलेगा, जमीनी स्तर पर गायों की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में गायों को लेकर योजना नहीं आ पाई थी, लेकिन वर्तमान की भूपेश बघेल की सरकार ने यह कार्य किया है.

EXCLUSIVE: पूरे प्रदेश की जनता के साथ बीजेपी को खड़ा होना पड़ेगा: नंद कुमार साय

धान खरीदी से किसान परेशान

नंद कुमार साय ने धान खरीदी के मुद्दे पर किसानों को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में भारी समस्या आ रही है. साय ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 25 सौ रुपये धान सर्मथन मूल्य देने की बात कही थी, वो भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है.

शराबबंदी दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती

साय ने शराबबंदी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर सरकार आएगी तो पूर्ण रूप से शराबबंदी होगी. लेकिन उनकी यह बात दूर दूर तक नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो पूरी नहीं कर पाई है.

जशपुर: राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार साय एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. नंदकुमार साय ने प्रदेश के गायों के लिए हो रहे कामों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल की सरकार ने गौ माता के लिए अच्छा काम किया है. वहीं उन्होंने शराबबंदी और किसानों की परेशानियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

नंदकुमार साय ने कहा गायों के लिए अच्छा काम कर रही बघेल सरकार

कांग्रेस गायों के संरक्षण के लिए कर रही अच्छा काम

नंद कुमार साय ने मुख्यमंत्री की गोधन न्याय योजना की तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि गाय, गंगा और गीता भारत देश की पहचान है, यह किसी दल का हिस्सा नहीं हो सकती. अच्छी बात यह है कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने गायों को लेकर उचित कार्ययोजना बनाई है.

भाजपा में गायों को लेकर योजना नहीं आ पाई थी

उन्होंने आगे कहा कि गाय और गोबर के सिर्फ स्लोगन से काम नहीं चलेगा, जमीनी स्तर पर गायों की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में गायों को लेकर योजना नहीं आ पाई थी, लेकिन वर्तमान की भूपेश बघेल की सरकार ने यह कार्य किया है.

EXCLUSIVE: पूरे प्रदेश की जनता के साथ बीजेपी को खड़ा होना पड़ेगा: नंद कुमार साय

धान खरीदी से किसान परेशान

नंद कुमार साय ने धान खरीदी के मुद्दे पर किसानों को लेकर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में भारी समस्या आ रही है. साय ने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार ने 25 सौ रुपये धान सर्मथन मूल्य देने की बात कही थी, वो भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है.

शराबबंदी दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती

साय ने शराबबंदी को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि अगर सरकार आएगी तो पूर्ण रूप से शराबबंदी होगी. लेकिन उनकी यह बात दूर दूर तक नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो पूरी नहीं कर पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.